उत्तराखंडहल्ला बोल

उत्तराखंड: पूरे शहर की सफाई व्यवस्था चौपट! आप भी देखिये

कूड़े का लगा अंबार! आक्रोशित लोगों ने किया प्रदर्शन

रिपोर्ट भगवान सिंह श्रीनगर गढ़वाल: शहर में इन दिनों अव्यवस्थाओं का बोलबाला है। पूरे शहर की सफाई व्यवस्था चौपट हो गयी है। नतीजन हर जगह कूड़े का अंबार लगा हुआ है। आलम यह है कि कूड़े के ढेर से लोगों का चलना तक दूभर हो गया है। शहर भर में लोग बदबू से परेशान हैं। जिससे गुस्साए लोगों ने नेशनल हाईवे-58 पर पोस्ट आफिस के समीप प्रदर्शन कर आक्रोश जाहिर किया।

उत्तराखंड: 2,000 से अधिक पदों पर होने वाली भर्तियों पर लगा ब्रेक

आक्रोशित लोगों ने कूड़े के ढेर के समीप बैठकर अपना विरोध जताया। इस प्रदर्शन में श्रीनगर के स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर डॉ. बीपी नैथानी भी मौजूद रहे। उन्होंने कहा पिछले एक सप्ताह से शहर की सफाई व्यवस्था ध्वस्त हो गयी है। लोगों का सड़क पर चलना तक दूभर हो गया है। ऐसे हालात में लोगों के बीमार पड़ने का खतरा भी बढ़ गया है।

ब्रेकिंग उत्तराखंड: BJP नेताओं की जुबान पर सिर्फ हरीश रावत का नाम

वहीं, श्रीनगर टैक्सी एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष एनएस बहुगुणा ने कहा टैक्सी स्टैंड के सामने दिन भर बदबू फैली रहती है। जिसके कारण लोग इधर से अपना रास्ता बदल रहे हैं। जिससे उनके व्यवसाय पर भी असर पड़ रहा है।

उत्तराखंड: प्रदेश में बनने जा रही ये सरकार! इन्द्र तो यही दावा कर रहे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button