उत्तराखंडकोविड-19

हेल्थ बुलेटिन जारी: देखिए आज के ताजे आंकड़े! एक की मौत

Health Bulletin released: See today's latest figures! death of one

देहरादून : उत्तराखंड प्रदेश में कोरोनावायरस की रफ्तार धीमी पड़ गई है। पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश के सभी 13 जनपदों में कोरोना वायरस के कुल 243 नये मामले सामने आए है। प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 1 कोरोना संक्रमित मरीजों की उपचार के दौरान मौत हुई है।

ब्रेकिंग: देवभूमि की सियासत! हरदा का गैस सिलेंडर पर नया बयान, सुनें

शनिवार की शाम 6:00 बजे उत्तराखंड स्टेट कंट्रोल रूम देहरादून द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के कुल 243 नए मामले सामने आए है। जबकि राज्य में 783 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए वहीं विभिन्न अस्पतालों में भर्ती 01 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत भी हुई। वही दैनिक पॉजिटिविटी रेट की बात करें तो 01.76 फ़ीसदी पर पहुंच गई है।

जनपदवार आंकड़ों पर नजर डालें तो देहरादून जिले से 83 ,हरिद्वार से 54, नैनीताल जिले से 14, उधमसिंह नगर से 07, पौडी से 13, टिहरी से 17, चंपावत से 04, पिथौरागढ़ से 09 , अल्मोड़ा 06, बागेश्वर से 01, चमोली से 18, रुद्रप्रयाग से 07, उत्तरकाशी से 10 सैंपल पॉजिटिव मिले हैं।

उत्तराखंड की सियासत: ‘हरदा’ का CM बनने से इंकार! अब कही ये बातें…

जारी आंकड़ों के मुताबिक राज्य में 1 जनवरी 2022 से अब तक कोरोना से संक्रमित कुल 89989 मरीजों में से 85362 मरीज ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं , 3149 संक्रमित राज्य से बाहर जा चुके, हैं , 252 संक्रमित की मौत हो चुकी है। राज्य में वर्तमान में कोविड-19 के एक्टिव केस 1586 है। इधर रिकवरी रेट 94.86 प्रतिशत पहुंच गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button