उत्तराखंड
ब्रेकिंग: सॉन्ग नदी किनारे मिला हाथी का शव! संघर्ष में हुई मौत

रिपोर्ट महेश पंवार:
राजाजी टाइगर रिजर्व की मोतीचूर रेंज से सटे साहब नगर गांव के समीर सॉन्ग नदी किनारे मिला हाथी का शव
राजाजी टाइगर रिजर्व की मोतीचूर रेंज के सत्यनारायण सेक्शन में हुए दो हाथियों के संघर्ष में दूसरे हाथी की भी हुई मौत
सूचना मिलने के बाद वन विभाग के आला अधिकारी पहुंचे मौके पर
17 फरवरी कि सुबह तड़के हुआ था दोनों हाथियों के बीच संघर्ष
संघर्ष में 55 वर्षीय एक हाथी की हो गई थी मौके पर ही मौत
35 वर्ष बताई जा रही है मृत हाथी की उम्र
पार्क अधिकारियों की मौजूदगी में चिकित्सकों की टीम करेगी हाथी का पोस्टमार्टम
जिसके बाद इसे पार क्षेत्र में ही दफना दिया जाएगा
कासरो और मोतीचूर रेंज के करीब दो दर्जन वन कर्मी कर रहे थे घायल हाथी की तलाश