
डोईवाला (आशीष यादव):- उत्तराखंड की हसीन वादियों से हर कोई वाकिफ है, उत्तराखंड में लोग दूर दूर से यह घूमने आते है, तो वहीं कई अभिनेता भी उत्तराखंड का रुख कर रहे है और अपनी फिल्मों की शूटिंग कर रहे है, कुछ दिन पूर्व अभिनेता अक्षय कुमार भी उत्तराखंड पहुंचे थे जहां उन्होंने मसूरी में अपनी फिल्म की शूटिंग की,
तो
बिग ब्रेकिंग: मतदान के बाद वायरल हो रहा Ex CM हरीश का ऑडियो!
तो वहीं आज डोईवाला के थानों में एक भोजपुरी फिल्म गंगा किनारे परदेशी की शूटिंग हुई जिसमें भोजपुरी अभिनेता सतेंद्र सिंह राजपूत और तन्नू श्री चटर्जी अभिनेत्री है, अभिनेता सतेंद्र सिंह राजपूत ने बताया कि उत्तराखंड एक टूरिस्ट प्रदेश है जहा नदिया, झरने, पहाड़ आदि वादियां है जहा आकर सुकून मिलता है। इस लिए हर अभिनेता चाहता है कि वो उत्तराखंड आकर शूटिंग करे।
उत्तराखंड: यहां पिता ही निकला मासूम बच्चे का कातिल
उन्होंने बताया कि इस फिल्म में कई हिंदी अभिनेता भी है, जैसे की सहबाज खान, उमेश, अलीशा अली खां आदि है। अभिनेत्री तन्नू श्री चटर्जी ने कहा कि में पहले भी उत्तराखंड आ चुकी हूं, मैने पहले भी एक फिल्म की शूटिंग यह कि है।
चार दोस्तों को मौत के मुंह तक खींच ले गई लाइक, कमेंट की चाह
उन्होंने कहा कि उत्तराखंड जैसी हमारे देश में कोई जगह ही नहीं, उत्तराखंड में सुकून और शांति है। उत्तराखंड में आकर ऐसा लगता है जैसे हम कही जन्नत मे आ गए है। आपको बता दे इससे पहले भी डोईवाला में कई फिल्मों और वेब सीरीज कि शूटिंग हो चुकी है।
यह भी देखें