
देहरादून: राजधानी देहरादून में अक्षय कुमार सड़क पार करते नज़र आए। बॉलीवुड के सुपरस्टार अभिनेता अक्षय कुमार इन दिनों मसूरी में शूटिंग करने में व्यवस्त है। मसूरी की शूटिंग करते हुए लोगो ने अक्षय कुमार को कई बार देखा लेकिन, आज अक्षय कुमार देहरादून को गांधी पार्क के बाहर सड़क पार करते हुए देखे गए।
देखिए Video…
ब्रेकिंग: कैसे हरीश रावत ने शादी समारोह में अतिथियों को खिलाई तलकर आलू कि टिक्कियां”
कयास लगाए जा रहे थे कि गांधी पार्क में फिल्म की शूटिंग की जा रही थी। ऐसे में अक्षय कुमार सड़क पार करके शूटिंग लोकेशन में पहुंच रहे थे। इसी बीच किसी ने उनका वीडियो बना लिया। जो सोशल मीडिया में जम कर वायरल हो रहा है। वैसे अक्षय इससे पूर्व भी कई बार देहरादून आ चुके है। अक्षय के एक पुराने मित्र देहरादून में रहते है उनसे मिलने अक्सर वे दून आते है।
बिग ब्रेकिंग: कांग्रेस के दिग्गज नेता हरीश ने EVM पर दिया बड़ा बयान..