चमोली पुलिस को मिली कामयाबी! पकड़ी एक किलो 515 ग्राम चरस

गोपेश्वर से विनय की रिपोर्ट। पुलिसअधीक्षक चमोली द्धारा नशे के अवैध प्रचलन पर लगातार सख्ती बरती हुई है,। युवा पीढी में प्रतिदिन बढते नशे को रोकने के लिये जनपद चमोली को नशामुक्त बनाए जाने के तहत लगातार जागरुकता अभियान तथा नशे के अवैध कारोबार में संलिप्त व्यक्तियों की धरपकड हेतु चलाए जा रहे।
अभियान के तहत सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। जिसमें चमोली पुलिस को लगातार सफलताएं मिल रही है। ।
जनपद में नशे की धरपकड हेतु पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन नताशा सिंह को निर्देशित किया गया है। गुरुवार को एस0ओ0जी0 पुलिस टीम के द्वारा हास्पिटल तिराहा देवाल रोड के पास मुखबिर की सूचना एवं चैकिंग के दौरान दो व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में घूमते हुए पाये गये।
यशपाल सिंह नेगी पुत्र स्व0 किशन सिंह नेगी निवासी- सुनला,थराली जनपद चमोली व खीमानन्द जोशी पुत्र मायाराम जोशी निवासी- सुनला,थराली जनपद चमोलीबताया संदिग्ध पाए जाने पर दोनो व्यक्तियों की तलाशी ली गई तो कब्जे से क्रमश 706 ग्राम व 807 ग्राम कुल 01 किलो 513 ग्राम चरस बरामद की गयी। जिसकी अनुमानित कीमत रु0 2,42000 आंकी गई है।
उक्त अभियुक्तों के विरुद्ध थाना थराली में मुकदमा अपराध संख्या 11/22 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों को पुलिस टीम द्धारा माननीय न्यायालय में पेश किया जायेगा।
गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली टीम की सराहना करते हुए पुलिस अधीक्षक चमोली द्धारा उत्साहवर्धन हेतु टीम को 2,500 रु0/- नगद पुरस्कार से सम्मानित किया गया।