उत्तराखंड

उत्तराखंड: यहां पिता ही निकला मासूम बच्चे का कातिल

पिता ने रची साज़िश! पुलिस को किया गुमराह

उधम सिंह नगर के किच्छा से दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है जहां पिता ने मासूम बेटे के बीमारी से तंग आकर उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी, यह नहीं हत्या करने के बाद पिता पुलिस को गुमराह करने के लिए थाने में गुमशुदगी भी दर्ज कर दी, लेकिन पुलिस ने पिता की चालबाजी को पकड़ ली।

चार दोस्तों को मौत के मुंह तक खींच ले गई लाइक, कमेंट की चाह

तीन वर्षीय मासूम का शव पिता के पैतृक पैतृक गांव थाना बहेड़ी स्थित ढकिया नहर में फेंक दी। हत्या के बाद पुलिस को गुमराह करने के लिए पुलभट्टा थाने में उसकी गुमशुदगी दर्ज करवा दी। पुलिस ने ढकिया से बच्चे का शव बरामद कर लिया है। पुलिस ने पिता को गिरफ्तार कर लिया है।

ब्रेकिंग उत्तराखंड: BJP सख्त: पार्टी संगठन ने नेताओं को किया ताकीद

किच्छा में इलाज के अभाव में एक मजबूर निर्धन पिता ने अपने साढ़े तीन साल के बेटे की हत्या कर यू.पी.में नहर किनारे झाड़ियों में फेंक दिया। पुलिस ने सी.सी.टी.वी.की मदद से हत्यारे बाप को गिरफ्तार कर लिया। ऊधम सिंह नगर जिले में किच्छा के पुलभट्टा थाना क्षेत्र में एक पिता ने अपने साढ़े तीन साल के मासूम बच्चे सवान मालिक की हत्या कर उसे उत्तरप्रदेश के बरेली जनपद के डकिया थाना बहेडी के पास बहने वाली नहर किनारे झाड़ियों में फेक दिया।

बिग ब्रेकिंग: मतदान के बाद वायरल हो रहा Ex CM हरीश का ऑडियो!

सवान की गुमशुदगी होने पर पुलिस ने उसे जगह जगह तलाश किया लेकिन बच्चे का कहीं पता नहीं चल सका । पुलिस ने जब बच्चे की खोजबीन के लिए सी.सी.टी.वी.कैमरों की मदद ली तो कोई और नहीं बल्कि बच्चे का पिता तारिक मलिक ही मासूम का कातिल निकला।

बताया जा रहा है कि सिरोलीकलां निकट रजा मस्जिद वार्ड नंबर 19 निवासी तारिक पुत्र मो. जाकिर का साढ़े तीन वर्ष पुत्र शाबान हीमोफीलिया बीमारी से पीड़ित था। उसके शरीर से खून निकलने पर रिसाव लगातार जारी रहता था। साढ़े तीन वर्षीय बेटे शाबान की बीमारी से तंग आकर तारिक ने उसकी हत्या करने का मन बना लिया।

आरोपी ने पुत्र को मंगलवार सुबह वह बाइक पर बेटे को लेकर घर से निकला और अपने पैतृक गांव ढकिया थाना बहेड़ी जनपद बरेली उत्तर प्रदेश में ले जाकर उसकी उसकी गला घोट कर हत्या कर दी और और शव को नहर में फेंक दिया। आरोपी के निशानदेही पर शव बरामद कर लिया है। पुलिस आरोपी पिता को जेल भेजने की कार्रवाई की है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button