
देहरादून: उत्तराखंड में 14 फरवरी को मतदान समाप्त हो चुके हैं। 10 मार्च को रिजल्ट जारी होगा। उत्तराखंड में सोमवार को मतदान शांतिपूर्ण रहा। दिग्गज नेताओं की किस्मत का फैसला मतदाताओं ने ईवीएम में कैद कर दी है।
यह भी देखें
दरअसल, निर्वाचन आयोग से मिले फाइनल आंकड़ों के मुताबिक उत्त्तराखण्ड की 70 सीटों के लिए 65.37 प्रतिशत मतदान हुआ।
बिग ब्रेकिंग: मतदान के बाद वायरल हो रहा Ex CM हरीश का ऑडियो!
दुर्गम इलाकों से पोलिंग पार्टी के मंगलवार को जिला मुख्यालय पहुंचने के बाद बुधवार की रात तक मतदान के वास्तविक प्रतिशत का आंकलन किया गया।
जिलों की अगर बात करें तो
उत्तरकाशी जिले में 68.48
चमोली में 62.38
रुद्रप्रयाग में 63.16
टिहरी में 56.34
देहरादून में 63.69
पौड़ी में 54.87
पिथौरागढ़ में 60.88
बागेश्वर में 63
अल्मोड़ा में 53.71
चम्पावत 62.66
नैनीताल में 66.35
प्रतिशत मतदान हुआ है
ब्रेकिंग उत्तराखंड: BJP सख्त: पार्टी संगठन ने नेताओं को किया ताकीद