ब्रेकिंग: यहां नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान की गाड़ी पर गिरा बोल्डर! मौत
बताया जा रहा है कि दुर्घटना में मृतक व्यक्ति का नाम प्रताप धीमान था जो टटोर गांव से प्रधान का उपचुनाव जीता था और आज प्रधान की शपथ लेने थत्यूड़ ब्लॉक जा रहा था।

टिहरीः भारी बारिश के चलते चट्टानों और पहाड़ियों से लगातार भूस्खलन होने से कई घटनाएं घट रही हैं । भूस्खलन की वजह से हुई एक बड़ी घटना टिहरी में भी सामने आ रही है। यहां अगलाड़-थत्यूड़ मोटर मार्ग पर एक कार के ऊपर पहाड़ी से पत्थर गिरने से कार सवार एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई, जबकि कार सवार तीन अन्य लोग घायल हो गए।
सरकार से नाराज़ इस IAS ने दिया इस्तीफा! FB पर लिखी भावुक पोस्ट
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, यह हादसा अगलाड़-थत्यूड़ मोटर मार्ग पर क रखेत के पास हुआ। यहां एक कार के ऊपर पहाड़ी से पत्थर गिर गया। जिससे एक व्यक्ति की दबने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि दुर्घटना में मृतक व्यक्ति का नाम प्रताप धीमान था जो टटोर गांव से प्रधान का उपचुनाव जीता था और आज प्रधान की शपथ लेने थत्यूड़ ब्लॉक जा रहा था। इस हादसे में कार में सवार अर्जुन सिंह, नीतू और एक अन्य महिला भी घायल हो गई।



