ब्रेकिंग: डोईवाला विधानसभा से 12 प्रत्याशी मैदान में 7 ने लिया नाम वापस

डोईवाला (आशीष यादव) :-2022 के चुनाव का आगाज होते हैं सभी राजनीतिक दलों ने अपनी कमर कस ली थी तो वही खाशा सुर्खियों में रही उत्तराखंड की डोईवाला विधानसभा से नामांकन के आखिरी दिन 28 जनवरी तक कुल 19 उम्मीदवार अपना नामांकन करा पाए थे, लेकिन आज 31 जनवरी सोमवार को नामांकन के नाम वापसी के दिन कुल 7 उम्मीदवारो ने ही नाम वापस लिए l
उत्तराखंड कांग्रेस से इस वक्त की बड़ी ख़बर! हरीश रावत की बढ़ी मुश्किलें
सूत्रों की माने तो पूर्व केंद्रीय शिक्षा मंत्री व हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक के कहने पर आज भाजपा के निर्दलीय प्रत्याशी के रूप मे नामांकन करने वाले सौरभ थपलियाल, राहुल पवार, सुभाष भट्ट ने अपना नाम वापस लिया और भाजपा प्रत्याशी ब्रज भूषण गैरोला को अपना समर्थन दिया तो वही अभी भी निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष जितेंद्र नेगी मैदान में डटे हुए हैं l आज निर्दलीय प्रत्याशी किन्नर रजनी रावत पूर्व सैनिक आनंद सिंह राणा, बीरेंद्र सिंह रावत, अनुषा मौर्या ने भी अपना नामांकन वापस लिया। जिससे डोईवाला विधानसभा में अब 12 प्रत्याशी मैदान में बचे हैं।
Big Breaking: शासन ने जारी की कोरोना की नई Guideline
अब देखना यह होगा कि डोईवाला की जनता इन 12 प्रत्याशियों में से किसे अपना विधायक चुन विधानसभा पहुंचाती है अभी मैदान में डटे प्रत्याशियों में गौरव चौधरी
(कांग्रेस) चुनाव चिन्ह हाथ का पंजा, बृजभूषण गैरोला (भाजपा) चुनाव चिन्ह कमल का फूल, राजू मौर्य (आप) चुनाव चिन्ह झाड़ू, शिव प्रसाद सेमवाल (यूकेडी) चुनाव चिन्ह कुर्सी, जितेन्द्र नेगी ( निर्दलीय)चुनाव चिन्ह कप प्लेट, संतोष दीक्षित (निर्दलीय) चुनाव चिन्ह कटहल, प्रतीक बहुगुणा ( निर्दलीय) चुनाव चिन्ह कैची,अनुराग कुकरेती (सपा) चुनाव चिन्ह साईकिल,त्रि बीरेंद्र सिंह रावत (निर्दलीय) चुनाव चिन्ह ब्रैड
( खाने वाली ब्रैड), राजकिशोर रावत
(यूकेडी डेमोक्रेटिक फ्रंट) चुनाव चिन्ह बिजली का खंभा, विनोद कुमार
(बसपा) चुनाव चिन्ह हाथी, अजय कुमार कोशिक (निर्दलीय)
चुनाव चिन्ह प्रेशर कुकर