ब्रेकिंग: हरीश रावत ने कर दी क्या भविष्यवाणी.? जानें

नई दिल्ली/देहरादून: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के बाद अब कयासों का दौर शुरू हो गया है। भारतीय जनता पार्टी जहां एक बार फिर पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने का दावा कर रही है, वहीं कांग्रेस ने पूर्ण बहुमत से कहीं ज्यादा करीब 68 फीसदी सीटों पर जीत दर्ज करने का दावा कर दिया है। कांग्रेस सत्ता में वापसी की कोशिश करती प्रदेश में दिखी है।
दरअसल, इसके लिए कांग्रेस नेताओं ने जोर-शोर से प्रचार अभियान चलाया। अब पार्टी के सीनियर नेता और पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा कि उत्तराखंड विधानसभा की 70 सीटों के लिए हुए चुनाव में कांग्रेस को 48 सीटों पर जीत मिलेगी। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत ने उत्तराखंड में अपनी पार्टी की जीत की उम्मीद जताते हुए मंगलवार को दावा किया कि राज्य की जनता ने परिवर्तन के लिए वोट दिया है। कांग्रेस को करीब 48 सीटें मिलेंगी।
उत्तराखंड: गज़ब! अपने ही बैंक में बैंक मैनेजर ने किया इतने करोड़ का गबन
उन्होंने कहा कि इस विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत होने पर मुख्यमंत्री का फैसला पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी करेंगी और उनका निर्णय सबको स्वीकार्य होगा। उत्तराखंड विधानसभा की सभी 70 सीटों के लिए सोमवार को मतदान हुआ। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि मतदान के बाद मैं यह कह सकता हूं कि कांग्रेस की जीत सुनिश्चित है। उत्तराखंड की जनता ने परिवर्तन के लिए वोट दिया है। चुनावों में कुछ सामान्य संकेत होते हैं जिनसे यह स्पष्ट है कि कांग्रेस के पक्ष में लोगों ने मतदान किया है।
Big Breaking: हरीश रावत ने किया ये बड़ा दावा
उत्तराखंड में अब कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है। उत्तराखंड में सोमवार को 70 सीटों के लिए मतदान में 64.29 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है। 10 मार्च को होने वाली मतगणना में तमाम दावों और आकलनों की असलियत का पता चलेगा। हरीश रावत ने दावा किया कि हमारा अपना गणित कहता है कि कांग्रेस को 48 के आसपास सीटें मिलना चहिए।
Latest: सोने की कीमतों में आई भारी गिरावट, देखें आज के रेट
पिछले पांच साल उत्तराखंड के लिए बहुत कष्ट वाले रहे हैं। लोगों के स्वाभिमान पर चोट हुई है। ऐसे में यह लगता है कि लोगों ने बदलाव के लिए वोट किया है। रावत ने यह उम्मीद भी जताई कि लोगों ने मतदान करते समय इस बात को भी ध्यान रखा होगा कि साल 2016 जैसी स्थिति पैदा न हो जब कांग्रेस के कई विधायकों के बगावत करने के बाद उनके (रावत) नेतृत्व वाली सरकार संकट में आ गई थी और कुछ महीने तक राजनीतिक अस्थिरता रही थी।
भीषण हादसा: गौलापार में पेड़ से टकराई कार! 4 दोस्तों की मौत! 1 घायल
उन्होंने कहा कि हमें आशा है कि उत्तराखंड की जनता ने इस बात को ध्यान में रखा है कि 2016 वाली स्थिति पैदा नहीं हो।कांग्रेस की जीत के बाद मुख्यमंत्री बनने के सवाल पर हरीश रावत ने जोर देकर कहा कि यह निर्णय सोनिया गांधी के हाथ में है। हमने इस बात को स्पष्ट किया है जो भी कांग्रेस अध्यक्ष का फैसला होगा, वह सबको स्वीकार्य होगा।
उत्तराखंड: सियासी हलकों में एक ही सवाल! पूछ रही हर जुबान..?
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने यह भी कहा कि अगर उनकी पार्टी की सरकार बनती है तो सबसे पहले, घोषणापत्र में किए गए वादों को पूरा करने और अर्थव्यवस्था को सुधारने के लिए काम आरंभ होगा। उन्होंने कहा कि सरकार बनते ही हम अर्थव्यवस्था को सुधारने और संसाधन जुटाने के लिए काम करेंगे। हम जनता के विश्वास को बनाए रखने के लिए वादों पर अमल करेंगे।