उत्तराखंडविधानसभा चुनाव 2022
डोईवाला में 10 बजे तक का मतदान हुआ 5.42 प्रतिशत
डोईवाला में मतदान शुरू, कई बूथों में वोटिंग मशीन खराब होने की वजह से लगभग 20 मिनट देर से शुरू हुई मतदान प्रकृया
डोईवाला ( आशीष यादव): – देहरादून की सबसे हॉट सीट मानी जाने वाली डोईवाला विधानसभा सीट पर मतदान सुबह 8:00 बजे से शुरू हुवा। हालांकि डोईवाला के आर्यकन्या इंटर कॉलेज के बूथ संख्या 132 व तेलीवाला में बूथ संख्या 159 पर, लच्छीवाला बूथ संख्या 152 पर मशीन खराब होने की वजह से मतदान विलंब से शुरू हुआ।
मदतदन प्रक्रिया के दौरान कोविड गाइडलाइन के पालन का भी ध्यान रखा जा रहा है। मतदाताओं को जहां मास्क वितरित किए जा रहे हैं, तो वहीं उनका टेंपरेचर भी लिया जा रहा है। इसके साथ साथ सुबह से ही लंबी लंबी लाइन मतदान केंद्रों पर लगनी शुरू हो गई है। पुलिस प्रशासन द्वारा मतदान का सही तरह से पालन कराया जा रहा है। उसके साथ ही मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्ण मतदान शुरू हो चुका है।