Breaking: उत्तराखंड में मतदान खत्म! CM धामी पर भड़के हरदा!
शाम 5:00 बजे तक प्रदेश भर में हो चुका है 59.37% मतदान, अल्मोड़ा में 50. 65%
देहरादून: उत्तराखंड में मतदान को लेकर आज सुबह से ही जगह-जगह लोगों की भीड़ उमड़ी। मतदान को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखने को मिला लोगों ने बढ़-चढ़कर मतदान किया। उत्तराखंड में वोटिंग डे पर खटीमा विधानसभा क्षेत्र में मुख्यमंत्री पुष्कर धामी और उनकी पत्नी गीता धामी पर चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप लग रहे हैं। यही नहीं, कई भाजपा नेताओं पर इसी तरह के आरोप विपक्ष लगा रहा है।
यह भी देखें:-
कांग्रेस के उत्तराखंड चुनाव कैंपेन कमेटी के प्रमुख हरीश रावत से लेकर आम आदमी पार्टी तक ने इस तरह के आरोप भाजपा पर लगाए हैं कि बूथों में पार्टी के सिंबल का खुलेआम इस्तेमाल किया जा रहा है। सीएम धामी के प्रचार अभियान में लगातार साथ बनी रहीं गीता धामी को तो पुलिस द्वारा बाहर निकाले जाने की खबरें भी हैं। सूत्र
Breaking: हरीश रावत ने मतदान से पूर्व पूजा अर्चना कर की अपील
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने एक रीट्वीट में सीएम धामी की एक तस्वीर पोस्ट करते हुए चुनाव आयोग से सवाल किया, ‘पोलिंग बूथ पर पार्टी के चुनाव चिह्न का इस्तेमाल करना क्या जायज़ है? क्या यह चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन नहीं है? विशेषज्ञ कृपया संज्ञान लें।
हरीश रावत के इस पोस्ट के बाद ये खबरें भी आईं कि खटीमा में ही वोट डालने जब गीता धामी बूथ पर पहुंचीं तो वह भाजपा का सिंबल इस्तेमाल कर रही थीं, जिस पर ऐतराज़ जताते हुए पुलिस ने उन्हें बाहर निकाला। भाजपा पर पार्टी सिंबल के इस्तेमाल के आरोप खटीमा ही नहीं, अन्य विधानसभा क्षेत्रों में भी लगे।
Politics: हरीश रावत ने CM चेहरे की घोषणा पर कही ये बात..
आप ने अपने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘राजपुर रोड विधानसभा में बूथ संख्या 66 के अंदर बीजेपी के लोग Symbol वाला पेपर लेकर बैठे हैं। यह कहते हुए आप ने चुनाव आयोग से जल्द संज्ञान लेने का आग्रह करते हुए दावा किया कि आप के प्रत्याशी दिमपाल सिंह ने भाजपाइयों को आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए रंगे हाथों पकड़ा।
उत्तराखंड में मतदान समाप्त हो गया है।
शाम 5:00 बजे तक प्रदेश भर में हो चुका है 59.37% मतदान,
अल्मोड़ा में 50. 65%
बागेश्वर में 57.83%
चमोली में 59.28 %
चम्पावत में 56.97%
देहरादून में 52.93%
रुद्रप्रयाग में 60.36%
टिहरी में 52.66%
हरिद्वार में 67.58 %
नैनीताल में 63.12%
पौड़ी में 51.93 %
पिथौरागढ़ में 57.49%
उधमसिंह नगर में 65.13% रहा मतदान प्रतिशत