Breaking: नरेंद्रनगर में BJP प्रत्याशी सुबोध उनियाल ने किया मतदान
नरेंद्रनगर: उत्तराखंड में पांचवीं विधानसभा के लिए मतदान जारी है। सुबह 11 बजे तक पूरे प्रदेश में 18.97 प्रतिशत मतदान हो चुका है। तो वहीं, नरेंद्र नगर में भी मतदान की प्रक्रिया जारी है वहीं नरेंद्र नगर प्रत्याशी सुबोध उनियाल ने मतदान किया है। इस दौरान बीजेपी प्रत्याशी सुबोध उनियाल में काफी उत्साह देखने को मिला।
वहीं बात करें राजधानी देहरादून की तो देहरादून में 11 बजे तक 19.53 प्रतिशत मतदान हुआ है। तो वहीं, अल्मोड़ा 11 बजे तक कुल 15.08 प्रतिशत मतदान हुआ है। विधानसभाओं की बात करें तो धारचूला में 14.42 प्रतिशत, डीडीहाट में 17.59 प्रतिशत, पिथौरागढ़ में 15.89 प्रतिशत, गंगोलीहाट में 16.28 प्रतिशत मतदान हो चुका है।
नरेंद्र नगर में मतदाताओं में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। इस बार का मतदाता बिल्कुल खामोश है और अंदाजा लगाना बिल्कुल मुश्किल हो रहा है कि उनका रुझान किस ओर होगा। प्रातः से ही मतदान स्थल पर मतदाताओं की भीड़ को देखकर लगता है कि इस बार वोट प्रतिशत अधिक हो सकता है, क्योंकि प्रात से ही मतदान केंद्रों में भारी भीड़ भाड़ शुरू हो गई है।