मसूरी में 60.23 प्रतिशत मतदान! कई लोगों के नाम वोटर लिस्ट से गायब
कई लोगों के नाम वोटर लिस्ट से गायब
मसूरी से वरिष्ठ संवाददाता सतीश कुमार की रिपोर्ट : मसूरी विधानसभा चुनाव में कुल 7 प्रत्याशी प्रतिभाग कर रहे हैं। जिसमें भाजपा कांग्रेस आम आदमी पार्टी उत्तराखंड क्रांति दल बहुजन समाज पार्टी समाजवादी पार्टी के साथ ही एक निर्दलीय प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। सभी के भाग्य का फैसला ईवीएम में कैद हो चुका है।
Breaking ऋषिकेश: मतदान समाप्त! EVM मशीन सील!
अब 10 मार्च का सबको बेसब्री से इंतजार है जिस दिन चुनाव परिणाम घोषित किए जाएंगे। 22 मसूरी विधानसभा में प्रातः 8:00 बजे से ही मतदान शुरू हो गया। जो सांय 6:00 बजे तक चलता रहा। जहां सुबह के समय मतदान केंद्रों पर कम संख्या में मतदाता पहुंचे।
Breaking: उत्तराखंड में मतदान खत्म! CM धामी पर भड़के हरदा!
वहीं दोपहर बाद सभी मतदान केंद्रों पर बड़ी संख्या में बुजुर्ग महिलाएं युवा मतदाता लंबी कतारों में दिखाई दिए। इस दौरान सबसे अधिक जोश युवाओं में देखने को मिला जो पहली बार अपने मत का प्रयोग कर रहे हैं। वही बुजुर्ग मतदाता भी किसी युवा से कम नहीं दिखाई दिए। उन्होंने ही बढ़-चढ़कर मतदान में भाग लिया और अपने मत का प्रयोग किया।
सुरक्षाकर्मी ने प्रेमचंद्र अग्रवाल को टोका तो आगबबूला होकर लगे हड़काने
इस दौरान मौसम में भी काफी ठंडक देखने को मिली। बावजूद इसके मतदाताओं का जोश कम नहीं हुआ और कड़ाके की ठंड में भी मतदाता वह डालते नजर आए। इस दौरान फ्री बूथों पर मतदाताओं के नाम अंकित ना होने के चलते उन्हें अपने मत के प्रयोग से वंचित होना पड़ा। जिससे उनमें काफी आक्रोश भी देखने को मिला। वहीं कई ऐसे मतदाता भी देखे गए। जिनके परिवार के कई लोगों के नाम वोटर लिस्ट से गायब मिले।
Breaking: हरीश रावत ने मतदान से पूर्व पूजा अर्चना कर की अपील
कोई माक्स मतदान केंद्रों पर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा माक्स सैनिटाइजर दस्ताने के साथ ही टेंपरेचर मशीन से लोगों की जांच की गई व कोविड-19 रुप से पालन करते हुए दिखाई दिया। मसूरी के सभी भूतों पर पुलिस द्वारा व्यवस्था चाक-चौबंद रखी गई। साथ ही सीआरपीएफ के जवान भी व्यवस्था बनाने में लगे रहे।
यह भी देखें
मसूरी विधानसभा के चुनाव में इस बार अलग ही नजारा देखने को मिला। जहां एक और भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस पार्टी द्वारा सभी विधानसभा बूथों पर कार्यकर्ताओं के साथ ही बस्ते भी लगाए गए। वहीं अन्य दलों के साथ ही निर्दलीय प्रत्याशी द्वारा मतदान केंद्रों पर बस्ते नहीं लगाए गए। जिससे कि शहर में चर्चाओं का बाजार गर्म रहा।
यह भी देखें