उत्तराखंड

कोरोना से लड़ने के लिए कारगर है निरामय: किट- मेहताब आलम

डोईवाला (आशीष यादव):- निरामय: मिशन के तहत सेवा इंटरनेशनल ने बसंती देवी वेलफेयर फाउंडेशन के सहयोग से 50 निरामय: किट का तेलीवाला गांव और कुडकवाला गांव में वितरण किया गया। बसंती देवी वेलफेयर फाउंडेशन के वॉलिंटियर मेहताब आलम ने सभी को किट में मौजूद पल्स ऑक्सीमीटर, थर्मोमीटर, पीपीई किट, सैनिटाइजर, ग्लवस और मास्क इत्यादि के प्रयोग बताए। और साथ में यह भी बताया कि किस तरह से कोरोना काल में यह किट लोगों के लिए मददगार बनेगी।

साथ-साथ सभी को कोरोना से बचने के लिए बरती जाने वाली सावधानियों से भी अवगत कराया। किउंकि कोरोना की तीसरी लहर चल रही है, ओर हम सभी को सतर्क रहने की जरूरत है, साथ ही केंद्र सरकार द्वारा जो गाइडलाइंस जारी की गयी है, हम सभी को उसका सही तरह पालन करना होगा। ताकि कोरोना जैसी बीमारी से सभी लोग महफूज रह सकें। उन्होंने कहा कि कोरोना की जंग जीतने में निरामय: किट मददगार साबित होगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button