उत्तराखंडराजनीतिविधानसभा चुनाव 2022

लालकुआं: चुनाव प्रचार के अंतिम दिन पवन चौहान ने दिखाया दमखम

बड़ी-बड़ी रैलियां नहीं! पवन चौहान को मिला भारी जन-समर्थन

मुकेश कुमार: लालकुआ विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी पवन चौहान ने आज चुनाव प्रचार के आखिरी दिन जमकर प्रचार किया। इस दौरान उन्होंने महिलाओं, बुजुर्गों के साथ ही युवाओं के साथ सीधा संवाद स्थापित किया इस दौरान उन्होंने लालकुआ बाजार, हल्दूचौड़, मोटाहल्दू, बेरीपढ़ाव, तीनपानी ,गौजाजली ,चोरगलिया बिन्दूखत्ता ,बंजरी कम्पनी, 25 एकड़ ,बंजरी कम्पनी में लोगों से डोर टू डोर जनसंपर्क कर अपने पक्ष में वोट करने की अपील की है।

साथ ही कहा कि इस बार लालकुआं कि जनता दल की राजनीति से ऊपर उठकर बेहतर प्रत्याशी को चुने का काम करेंगी उन्होंने कहा कि वे राजनीतिक पार्टियों की तरह बड़ी बड़ी रैलियां नहीं कर रहे हैं बल्कि सीधे घर घर जाकर जनता से रूबरू हो रहे हैं।

उन्होंने कहा कि निर्दलीय चुनाव लड़ना आसान नहीं है लेकिन उन्हें आम जनता का पूरा सहयोग मिल रहा है उन्हें पूर्ण विश्वास से कि लालकुआ कि जनता उनके साथ है। उन्होंने कहा कि चुनाव रिजल्ट के दिन दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा उन्होंने कहा कि जनता इस बार उन्हें ही विजयी बनाकर विधानसभा में भेजेगी।

उन्होंने कहा कि निर्दलीय प्रत्याशी के विधानसभा में पहुंचने के बाद लालकुआ विधानसभा में पारदर्शिता के साथ विकास कार्य कराए जाएंगे। विकास में सभी लोगों को शामिल किया जाएगा। ग्रामीणों के सुझावों के आधार पर ही क्षेत्र के लिए योजनाएं बनाई जाएगी लालकुआ से भ्रष्टाचार को समाप्त कर दिया जाएगा क्षेत्र के बेरोजगार युवाओं को रोजगार से जोड़ा जाएगा।

उन्होंने लोगों से 14 फरवरी को कप प्लेट के निशान वाले बटन को दबाकर भारी मतों से विजय बनाने की अपील की है ।
इस दौरान पूर्व नगर पंचायत अध्यक्षा अरूणा चौहान, पूर्व सैनिक नन्दन सिंह राणा, मतलीम खान,शोभा जोशी, अंजलि पंत,विकास गुप्ता,ब्रिजेश यादव,दिलीप यादव आदि लोग मौजूद रहे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button