बुल्लावाला सत्तिवाला मार्ग स्थित सुस्वा नदी पर बनाया गया अस्थायी पुल

डोईवाला (आशीष यादव):- बुलावाला सत्तीवाला मार्ग स्थित सुसवा नदी पर अस्थाई पुल का निर्माण किया गया। बता दें कि लगभग 2 माह पहले भी इस पुल का निर्माण किया गया था, लेकिन बारिश ज्यादा होने से नदी का जलस्तर बढ़ गया था, ओर ज्यादा पानी आने पानी की वजह से यह पुल क्षतिग्रस्त हो गया था। इसके बाद गन्ना समिति के प्रतिनिधि संजय शर्मा सामाजिक कार्यकर्ता रणजोध सिंह व ग्राम पंचायत सदस्य आशिया परवीन द्वारा इसकी सूचना उपजिलाधिकारी डोईवाला व लोक निर्माण विभाग को दी गई थी।
पुल टूटने की वजह से गन्ना किसानों के साथ स्थानीय लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। और यहां के लोगों को डोईवाला पहुंचने के लिए लगभग 3 किलोमीटर से ज्यादा की दूरी एक्सट्रा तय करनी पड़ रही थी। इसके साथ ही इससे भी ज्यादा दूरी उन गन्ना किसानों को तय करनी पड़ रही थी जिनके खेत इस नदी से सटे हैं।
हालांकि लगातार हुई बारिश की वजह से इस पुल का निर्माण लगभग एक माह से लटका पड़ा था। लेकिन आज एक बार फिर से अस्थायी पुल का निर्माण होने से किसानों व स्थानीय लोगों को इसका फायदा मिल सकेगा। जिसके लिए ग्रामीणों ने तहसील प्रशासन व लोक निर्माण विभाग का आभार व्यक्त किया।