उत्तराखंडराजनीतिविधानसभा चुनाव 2022

नरेंद्रनगर:मंदिर में मन्नत मांगने पहुंचे दुल्हे ने लगाए ओम गोपाल रावत के नारे

ओम गोपाल के पक्ष में उमड़ा जनसैलाब! नारेबाजी ने ठंड के सीजन में गर्माया चुनावी माहौल

राजेंद्र सिंह गुसाईं,संवाददाता-नरेन्द्रनगर; कुंजापुरी सिद्ध पीठ मंदिर में मन्नतें मांगने पहुंचे दुल्हे ने नरेंद्रनगर विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी ओम गोपाल रावत के समर्थन में उस वक्त नारे लगा डाले जब अपने समर्थकों के साथ ओम गोपाल रावत धमान्दस्यूँ पट्टी में डोर टू डोर कैंपेनिंग करते हुए कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में अपने लिए वोट मांग रहे थे।

आगामी 14 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए हर प्रत्याशी चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंकते नजर आ रहे हैं। नरेंद्रनगर विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी ओम गोपाल रावत अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ पट्टी धमान्दस्यूँ के भिंगार्की, कोथली, डाँगू, चमोल गांव, कूखुई, क्यार्खी, क्वीई, नीर, धारकोट ,सल्डोगी, कोडार आदि गांवों का भ्रमण पर कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में अपने लिए वोट मांगे।

इस दौरान उन्होंने भाजपा की गलत नीतियों को जन-जन के सामने गिनाया। पट्टी के केंद्रीय स्थल देवलधार में आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए ओम गोपाल रावत भाजपा पर जमकर बरसे। ओम गोपाल रावत ने साफ शब्दों में कहा कि कांग्रेस पार्टी को मिल रहा जनता का अपार जनसमर्थन, बता रहा है कि भाजपा सत्ता से बाहर हो रही है और कांग्रेश सत्ता में आ रही है।

उन्होंने जनता से अपील की,कि वे किसी भी प्रलोभन में ना आएँ,
उन्होंने डोर टू डोर जाकर कांग्रेस के पक्ष में वोट करने की अपील मतदाताओं से की। ओम गोपाल के पक्ष में उमड़ा जनसैलाब और नारेबाजी ने ठंड के इस सीजन में चुनावी माहौल को गरमा दिया। चुनावी माहौल इतना गर्म था कि सुप्रसिद्ध सिद्ध पीठ कुंजापुरी मंदिर में मन्नतें मांगने गए दूल्हा ने भी ओम गोपाल रावत के पक्ष में जमकर नारेबाजी की।

इस चुनाव प्रचार में पूर्व ब्लाक प्रमुख वीरेंद्र सिंह कंडारी,कांग्रेश के वरिष्ठ नेता जगमोहन सिंह भंडारी, राजेंद्र सिंह भंडारी,अजय धमांदा, पूर्व पालिका अध्यक्ष राजेंद्र सिंह राणा, पूर्व सैनिक भारतीय सेना गंभीर सिंह गढ़वाल के सुप्रसिद्ध लोक गायक गजेंद्र राणा विनोद सती सहित सैकड़ों कांग्रेसी कार्यकर्ता साथ थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button