बिग ब्रेकिंग उत्तराखंड: कांग्रेस ने 5 लोगों को दिखाया बाहर का रास्ता

उत्तराखंड कांग्रेस से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां उत्तराखंड कांग्रेस ने एक बार फिर अनुशासनहीनता के चलते पांच के खिलाफ कार्यवाही करते हुए बाहर का रास्ता दिखा दिया है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से पार्टी विरोधी गतिविधियों एवं विधानसभा चुनाव में पार्टी अनुशासन के खिलाफ कार्य करने वाले पांच लोगों को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से छह साल के लिए निष्कासित किया गया है।
आपको बता दें कि महासचिव संगठन मथुरादत्त जोशी ने बताया कि यह कार्रवाई प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से जिला कांग्रेस कमेटी रुद्रप्रयाग एवं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की ओर से नियुक्त विधानसभा पर्यवेक्षक तिलकराज शर्मा की अनुशंसा पर की गई है।
दरअसल, इसके तहत प्रदेश महामंत्री लक्ष्मी राणा, प्रदेश सचिव अंकुर रौथाण, प्रदेश सचिव राजीव कंडारी, पूर्व प्रत्याशी ठाकुर गजेंद्र सिंह पंवार एवं पूर्व जिलाध्यक्ष जसपाल लाल को पार्टी विरोधी गतिविधियों एवं अनुशासनहीनता के चलते छह साल के लिए निष्कासित किया गया है।