बिग ब्रेकिंग उत्तराखंड: कांग्रेस ने आज की महत्वपूर्ण घोषणा

देहरादून: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे ह वैसे वैसे सभी राजनीतिक दल इस समय चूनाव प्रचार में जुट गए हैं। वही उत्तराखंड कांग्रेस भी अपने-अपने अंदाज में मतदाताओं से वोट की अपील कर रहे हैं। वहीं उत्तराखंड कांग्रेसी आज की बड़ी खबर सामने आ रही है।
जहां उत्तराखंड कांग्रेस ने आज एक और घोषणा कर दी है जी हां, उत्तराखंड कांग्रेस ने आज अपने घोषणा पत्र को लेकर बड़ी घोषणा की है। पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव बल्लव घोषणा की कांग्रेस की सरकार आने पर कांग्रेस के घोषणा पत्र को लेकर एक अलग विभाग बनाया जाएगा। वहीं इसके लिए अलग कैबिनेट मंत्री नियुक्त होगा।
उत्तराखंड कांग्रेस ने चुनाव से पहले एक बड़ा दांव चलते हुए पार्टी के चारधाम चार काम को लेकर एक नया विभाग बनाने की घोषणा की गई। पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि 10 मार्च को बनने वाली कांग्रेस सरकार चारधाम चार काम का नया विभाग बनाया जाएगा।
इसके लिए एक कैबिनेट मंत्री होगा और एक वरिष्ठ आईएएस अधिकारी को इसकी जिम्मेदारी दी जाएगी। इस विभाग में हर साल प्रोग्रेस रिपोर्ट लोगों के सामने रखी जाएगी। जिसमें रोजगार से लेकर बाकी वायदों की प्रगति रिपोर्ट बताई जाएगी।