ब्रेकिंग उत्तराखंड: यहां आधा किलो सोने के साथ पुलिस के हत्थे चढ़ा व्यक्ति

सर्द मौसम के साथ चुनावी सरगर्मियां भी तेज हो गई हैं। जैसा कि आप सभी जानते हैं कि विधानसभा चुनाव 2022 में बस कुछ ही वक्त शेष रह गया है। ऐसे में सभी पार्टियां चुनाव प्रचार में लगी हुई हैं चुनाव प्रचार की तैयारियां जोरों पर हैं तो वही पुलिस और एसओजी टीम भी अपने-अपने कार्यों में लगी हुई हैं।विधानसभा चुनाव को लेकर जिले की पुलिस और एसओजी लगातार गश्त कर रही है।
नहीं चल पाया पूर्वांचल स्टार मनोज तिवारी का जादू” फ्लॉप रही सभा”
दरअसल;, चेकिंग के दौरान काफलीगैर क्षेत्र में एक व्यक्ति करीब आधा किलो सोने के साथ पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पुलिस के मुताबिक पकड़े गए सोने की कीमत 27 लाख रुपये आंकी गई है। पुलिस ने सोना कब्जे में लेकर रिटर्निंग ऑफिसर बागेश्वर को रिपोर्ट सौंप दी है।
बड़ी ख़बर: राहुल गांधी उत्तराखंड की जनता से कर गए ये चार चुनावी वादे
प्रभारी निरीक्षक झिरौली थाना कैलाश नेगी ने बताया कि विधानसभा चुनाव के चलते एसओजी और पुलिस शनिवार को क्षेत्र में चेकिंग अभियान कर रही थी। इसी दौरान काफलीगैर इंटर कॉलेज तिराहे पर एक संदिग्ध व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगा।
बिग ब्रेकिंग: बसपा प्रत्याशी पर हाथी की दौड़! कुदरत या हक़ीक़त
पुलिस ने उसे पकड़ लिया। पकड़े गए व्यक्ति से संयुक्त टीम द्वारा एफएसटी टीम के साथ पूछताछ की। उसने अपना नाम नितिन अग्रवाल बताया। उसके कब्जे से (482 ग्राम) सोना बरामद किया गया। इसमें सोने के आठ छोटे-बड़े टुकड़े और दो सोने की चेन थीं।
बड़ी ख़बर: मंच पर पहुंचे हरक को किस बात पर आया गुस्सा.? खरी-खोटी
नितिन अग्रवाल निवासी साहुकारा फाटक, थाना किला, बरेली उप्र सोने की खरीद के कोई भी वैध कागजात, दस्तावेज नहीं दिखा पाया। एसओजी, थाना पुलिस की संयुक्त टीम को अंकित कंडारी, पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन द्वारा लीड कर रहे थे। कुल बरामद सोने की अनुमानित कीमत 27 लाख रुपये आंकी गई है।
बिग ब्रेकिंग: कांग्रेस ने पांच लोगों को किया पार्टी से निष्कासित
इस दौरान पुलिस ने सोने को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई के लिए रिर्टनिंग ऑफिसर बागेश्वर को रिपोर्ट भेज दी है। पुलिस द्वारा पकड़े गए सोने को जिला स्तर पर गठित कमेटी को रेफर किया जाएगा। कमेटी इसकी जांच करेगी। जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई होगी। हरगिरी, रिटर्निंग ऑफिसर बागेश्वर।