त्रिवेंद्र की उपलब्धियों में डोईवाला अस्पताल का जिक्र भी करे BJP- भूषण

डोईवाला से आशीष यादव की रिपोर्ट:– 2017 विधानसभा चुनाव में उत्तराखंड में भाजपा की सरकार बनी तो डोईवाला विधायक त्रिवेंद्र सिंह रावत को मुख्यमंत्री बनाया गया। जिसके बाद डोईवाला की जनता के सपने परवान चढ़ने लगे, ओर डोईवाला में विकास की गंगा के सपने देखने लगे।
बिग ब्रेकिंग उत्तराखंड: हरदा ने किया ये बड़ा ऐलान
लेकिन मुख्यमंत्री बनते ही त्रिवेंद्र सिंह रावत ने डोईवाला के विकास की शुरुवात की, ओर सरकारी अस्पताल को पीपीपी मोड पर दे दिया। जिसके बाद पूर्व कोंग्रेस नेता विक्रम सिंह नेगी के नेतृत्व में अस्पताल को पीपीपी मोड़ पर दिए जाने का विरोध किया गया, ओर एक माह से भी ज्यादा धरना प्रदर्शन किया गया। पर पूर्व मुख्यमंत्री द्वारा लिया गया फैसला वापस नही लिया।
ब्रेकिंग: उत्तरकाशी में थर्राई धरती! लोगों में मची अफरा-तफरी
इसके साथ ही स्थानीय लोगों व अन्य राजनीतिक दलों ने भी इस अस्पताल को लेकर आवाज उठाई, और अस्पताल को पीपीपी मोड से मुक्त करने की मांग की गई। पर इस सरकारी अस्पताल को एक निजी अस्पताल के सुपुर्द कर इसकी सही मॉनीटिरिंग नही की गयी। और अस्पताल की हालत बद से बदतर होती गई।
कुछ दिन पहले यूकेडी द्वारा भी एक लंबा आंदोलन शुरू किया गया था, जिसके बाद देहरादून सीएमओ ने अस्पताल का निरीक्षण किया, और पाया की एमओयू और इस समय चल रहे अस्पताल के संचालन में कई तरह की खामियां पाई। क्योंकि अस्पताल के एमओयू के दौरान जो बिंदु रखे गए थे, वह उन पर पूरी तरह खरा नही उतरा।
चुनावी रण: CM फेस पर फैसला आज! इन दोनों के बीच कांटे का मुकाबला
अब विधानसभा चुनाव की सरगर्मियां तेज़ है, जिसे कोंग्रेस व अन्य राजनीतिक दल भुनाना चाहते हैं, अब देखने वाली बात होगी कि कहीं भाजपा के लिए यह अस्पताल एक बड़ी उपलब्धि में गिना जा रहा है, या फिर जनता इसका अलग ही अंदाज में जवाब देगी।
अस्पताल को लेकर कोंग्रेस नेता भारत भूषण ने कहा कि अगर पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने डोईवाला में विकास किया है तो डोईवाला अस्पताल को लेकर भाजपा चुप कियूं है, ओर अगर डोईवाला में विकास हुआ है, तो भाजपा को उन विकास योजनाओं में डोईवाला अस्पताल का जिक्र भी करना चाहिये।