उत्तराखंडराजनीतिविधानसभा चुनाव 2022

बड़ी ख़बर उत्तराखंड: BJP को लगा तगड़ा झटका! जानें वजह..

देहरादून: उत्तराखंड (Uttarakhand) में आदर्श आचार संहिता के कथित उल्लंघन को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) को  चुनाव आयोग ने नोटिस थमाया है। यह नोटिस पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता हरीश रावत (Harish Rawat) की मॉर्फ्ड फोटो यानी कि फोटो के साथ छेड़छाड़ कर उसे ट्वीट करने को लेकर दिया गया है। चुनाव आयोग ने बीजेपी को 24 घंटे में जवाब देने को कहा है।

कांग्रेस (Congress) की तरफ से शुक्रवार को चुनाव आयोग से शिकायत की गई थी कि उत्तराखंड बीजेपी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से तीन फरवरी को रात 9.34 बजे रावत की एक मॉर्फ्ड फोटो ट्वीट की, जिसमें उन्हें एक विशेष समुदाय से संबंधित के रूप में गलत तरीके से दिखाया गया है। हालांकि बाद में ट्वीट को हटा दिया गया।

बिग ब्रेकिंग उत्तराखंड: हरदा ने किया ये बड़ा ऐलान

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में मुस्लिम यूनिवर्सिटी का मुद्दा छाया हुआ है। बीजेपी ने इस मसले को चुनावी मुद्दा बनाते हुए हरीश रावत और कांग्रेस पर खूब हमला बोला। और तो और पिछले दिनों पूर्व सीएम हरीश रावत की एक तस्वीर के साथ छेड़छाड़ कर उसे खूब वायरल किया गया। बीजेपी नेताओं की इस हरकत से गुस्साए कांग्रेसी अपनी शिकायत लेकर सीधे चुनाव आयोग पहुंच गए थे।

चुनाव आयोग ने भी कांग्रेस नेताओं की शिकायत पर संज्ञान लिया है। भारत निर्वाचन आयोग ने उत्तराखंड बीजेपी को नोटिस भेजा है। नोटिस भेजने की कार्रवाई कांग्रेस की शिकायत के बाद की गई। नोटिस में गंभीर धाराओं का उल्लेख करते हुए, बीजेपी से इस मामले में जवाब दाखिल करने को कहा गया है।

ब्रेकिंग: उत्तरकाशी में थर्राई धरती! लोगों में मची अफरा-तफरी

आपको बता दें कि कांग्रेस ने उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष हरीश रावत की फोटो के साथ छेड़छाड़ कर फेसबुक व ट्विटर पर डालने पर कड़ा एतराज जताया है। उन्होंने कहा कि तीन फरवरी को बीजेपी नेता तेजेंद्र बग्गा ने अपने सोशल मीडिया के ट्विटर हैंडल और फेसबुक पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत एवं अन्य नेताओं के फोटो के साथ छेड़छाड़ कर न केवल आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन किया है,

बल्कि राज्य के सामाजिक सौहार्द को बिगाड़ने व कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं की छवि को भी धूमिल करने का प्रयास किया है। कांग्रेसियों ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की थी। अब चुनाव आयोग ने कांग्रेस की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए बीजेपी से इस मामले में जवाब मांगा है।

अपडेट: मौसम विभाग ने इन जिलों में जारी किया येलो अलर्ट

दरअसल, मुस्लिम यूनिवर्सिटी से जुड़े एक वीडियो के वायरल होने के बाद बीजेपी ने कांग्रेस पर निशाना साधा था। जिसके बाद बीजेपी युवा मोर्चा के राष्ट्रीय मंत्री तजिंदर पाल सिंह बग्गा ने ट्विटर पर एक फोटो शेयर की। कांग्रेस का कहना है कि हरीश रावत की फोटो से छेड़छाड़ कर तजिंदर पाल सिंह बग्गा और तीन फरवरी को रात 9:34 बजे भाजपा के ट्विटर हैंडलर बीजेपी4यूके से भी रीट्वीट किया गया।

वहीं  भाजपा उत्तराखंड के ट्विटर हैंडल पर तजिंदर पाल सिंह बग्गा की ओर से मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तराखंड को भेजा अपना स्पष्टीकरण भी जारी किया गया है। जिसमें बग्गा ने कहा है कि उन्होंने हरीश रावत की तुलना अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के संस्थापक सर सैयद अहमद खान से की थी, यह अपमान नहीं बल्कि सम्मान का प्रतीक है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button