उत्तराखंडराजनीतिविधानसभा चुनाव 2022

किसान का बेटा किसान का गौरव नारे से जनसंपर्क में आई तेजी

Farmer's son Farmer's pride slogan accelerated public relations

डोईवाला(आशीष यादव) :-विधानसभा में किसान का बेटा किसान का गौरव नारे के साथ कांग्रेस प्रत्याशी गौरव सिंह ने नथनपुर कैंप कार्यालय का उद्घाटन किया. साथ ही बिना इतिहास पढ़े प्रत्याशी को चुनाव में मतदान देने का संदेश दिया.

चुनाव महासंग्राम के नजदीक आते ही कांग्रेस प्रत्याशी गौरव सिंह के चुनाव अभियान जनसंपर्क में तेजी आ गई है. शनिवार को नथनपुर में कांग्रेस कार्यालय के उद्घाटन करते समय डोईवाला कांग्रेस प्रत्याशी गौरव सिंह ने कहा कि हमें चुनाव में मतदान करने से पहले प्रत्याशी का इतिहास पूरी तरह से पढ़ लेना चाहिए. जिससे कि हम अपने प्रत्याशी का व्यक्तिगत तौर से आकलन कर सके.

उन्होंने कहा कि प्रत्याशी का आंकलन इसलिए जरूरी है क्योंकि उसे पूरे 5 साल आपके बीच में रहना है. वर्तमान विधायक का सही आंकलन ना करना डोईवाला की जनता को भारी पड़ा है. गढ़वाल मंडल अध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने कहा कि सही प्रत्याशी का चयन ही क्षेत्र के विकास में अहम भूमिका निभाता है.

उन्होंने कहा कि बीजेपी के तमाम नेताओं का आंकलन केवल पैसों के आधार पर होता है. जोकि लोकतांत्रिक राजनीति में जनता के प्रति हत्या है. इसी के साथ प्रत्याशी गौरव सिंह ने डोर टू डोर जनसंपर्क अभियान में तेजी लाते हुए किसान का बेटा किसान के गौरव नारे के साथ युवाओं में जोश भरते हुए नजर आए.

अभियान के दौरान जिला महामंत्री कांग्रेस कमेटी निवर्तमान प्रधान करण सिंह जी, पंकज सिंह, बिशन सिंह, अर्जुन सिंह , देवेंद्र कंडारी, सुरेश बिष्ट, प्रशांत गोदियाल, मीरा गुसाई, निधि नेगी, सुनील नौटियाल समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button