उत्तराखंडशिक्षा

उत्तराखंड: ..नहीं लौटे ये शिक्षक तो होंगे सस्पेंड! एक Click में पढ़ें..

Uttarakhand: If these teachers do not return, they will be suspended! read in one click

Uttarakhand: If these teachers do not return, they will be suspended! read in one click

देहरादून: उत्तराखंड से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां, उत्तराखंड से यूपी में काम कर रहे 4 शिक्षकों शासन ने प्रतिनियुक्ति समाप्त कर दिया है। शासन की ओर से राज्य परियोजना निदेशक लखनऊ को लिखे पत्र में कहा गया है कि 5 अप्रैल तक सभी शिक्षक मूल विभाग में योगदान दें। ऐसा न करने पर संबंधित को निलंबित कर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

बड़ी खबर: उत्तराखंड को केंद्र सरकार की सौगात! CM ने..

दरअसल उत्तराखंड के कई शिक्षक यूपी बिहार और दिल्ली में सेवाएं दे रहे हैं। यह मामला मीडिया में आने के बाद शासन ने संज्ञान लेते हुए तत्काल शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति को समाप्त कर दिया है।

ब्रेकिंग: सोनिया और राहुल गांधी से ED की पूछताछ! जानें यशपाल आर्य ने क्या कहा.?

शिक्षा मंत्री धनसिंह रावत ने भी स्पष्ट किया था की प्रतिनियुक्ति के नियमों को दरकिनार कर लंबे समय से डरते शिक्षकों के युक्ति समाप्त कर दी जाएगी। अब 5 अप्रैल तक सभी शिक्षकों को मूल विभाग में आना होगा अन्यथा इन शिक्षकों को निलंबित कर विभाग नियमानुसार कार्रवाई करेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button