बारिश की झड़ी! ‘ओम’ घूमे गली गली! ठंड के बीच चुनाव की गर्माहट
बारिश और ठंड के बीच नहीं रुके कदम! लगातार प्रचार जारी: इस बार ठाना है कांग्रेस को लाना है

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है वैसे वैसे चुनावी गर्मी बढ़ती जा रही है, सभी पार्टियां अपने वॉयरस को लुभाने के लिए अलग अलग वादे कर रही है। वहीं नरेंद्रनगर विधानसभा सीट पर ओम गोपाल रावत चुनाव लड़ रहे हैं। मुनी की रेती में कांग्रेस के प्रत्याशी ओम गोपाल रावत जिंदाबाद के नारे गूंजे।
इस दौरान क्षेत्र के लोगों ने ओमगोपाल रावत को अपना समर्थन और आशीर्वाद दिया। भारी बारिश और ठंड के बीच चले जनसंपर्क अभियान के दौरान ओम गोपाल ने अपने प्रतिद्वंदी के खिलाफ जमकर हमला बोला। गुरुवार को भारी बारिश और ठंड के बीच भी चुनाव की गर्माहट मुनी की रेती क्षेत्र में महसूस की गई।
ब्रेकिंग: बयानों का तूफान..बूढ़ा बनाम जवान! सुनें CM धामी का बड़ा बयान
नरेंद्र नगर विधानसभा सीट के कांग्रेस प्रत्याशी ओम गोपाल रावत शीशम झाड़ी क्षेत्र में जनसंपर्क करने के लिए पहुंचे। इस दौरान उनके समर्थकों ने ओम गोपाल रावत जिंदाबाद के नारे लगाए। जनसंपर्क अभियान के दौरान युवाओं के साथ साथ बुजुर्गों ने भी ओम गोपाल रावत को अपना आशीर्वाद दिया।
ओम गोपाल रावत ने जनसंपर्क के दौरान कहा कि वह क्षेत्र के बेटे हैं और हर समस्या से भलीभांति वाकिफ भी हैं। समस्याओं का समाधान किस प्रकार किया जाना है। इसकी जानकारी भी वह अच्छी तरीके से रखते हैं। कहा कि विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज करने के बाद वर्ष 2017 से अब तक उनके प्रतिद्वंदी भाजपा प्रत्याशी ने क्षेत्र में क्या विकास किए हैं इसकी खुली किताब जनता के सामने है।
ब्रेकिंग: यदि कांग्रेस सत्ता में आई तो पत्रकारों की यह घोषणा होगी पूरी
14 फरवरी को मतदान और 10 मार्च को परिणाम के दिन जनता उनके प्रतिद्वंदी को हार का मुंह दिखा कर विधानसभा से रुखसत करेगी। कहा कि जीत के बाद क्षेत्र के विकास के लिए जो उन्होंने अपना एजेंडा तैयार किया है। उसके जानकारी भी वह जल्दी ही सार्वजनिक करेंगे। उन्होंने लोगों से क्षेत्र के विकास के लिए ज्यादा से ज्यादा सपोर्ट और वोट कांग्रेस को देने की अपील की है।
चिंताजनक! हेल्थ बुलेटिन जारी: देखिए आज के ताज़े आंकड़े! 7 की मौत
जनसंपर्क अभियान के दौरान योगेंद्र कंडारी पूर्व प्रमुख, वीरेंद्र कंडारी, जगमोहन भंडारी, नरेंद्र सिंह, राजेंद्र सिंह राणा, योगेश राणा, आशीष श्रीवास्तव, विकी प्रजापति प्रेम शुक्ला, यशपाल भंडारी, दयाल सिंह रावत, दिनेश व्यास, महावीर खरोरा, अजय रमोला, बबीता रमोला, दीपक खत्री, दिनेश सकलानी, दिनेश भट्ट, अनिल रावत, राज गौर, आशीष गौर, आशोक नगीना, पवन वर्मा आदि सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।