पूर्व मंत्री शूरवीर सजवान ने ग्रामीण इलाकों में गौरव के लिए मांगे वोट

डोईवाला (आशीष यादव) :- 2022 विधानसभा चुनाव में जहां कुछ ही दिन बचे हैं तो वही सभी प्रत्याशी गांव गांव जाकर क्षेत्रों में नुक्कड़ सभा कर के अपने लिए समर्थन मांग रहे हैं। तो वही आज पूर्व कैबिनेट मंत्री शूरवीर सिंह सजवान डोईवाला के सुदूर गांवो में पहुंचकर डोईवाला प्रत्याशी गौरव सिंह के लिए जनता से वोट की अपील करते नजर आए।
चुनावी रण/- ..तो क्या हरीश रावत को ले लेना चाहिए राजनीति से सन्यास
आज भारी बारिश में भी कांग्रेस प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ डोईवाला के थानों न्याय पंचायत के सोडा सिरौली, भोपाल पानी, बडास , पाव वाला सोडा, रामनगर डांडा, कोटी मचक, कुडियाल गाँव मे पहुंचे उनके साथ पूर्व कैबिनेट मंत्री शूरवीर सिंह सजवान ने भी गौरव सिंह के लिए जनता से वोट देने की अपील की है। पूर्व मंत्री शूरवीर सजवान ने कहा कि इस भाजपा की सरकार ने उत्तराखंड में कोई विकास नहीं किया है।
ब्रेकिंग: पहाड़ो की रानी मसूरी में भारी हिमपात! सैलानी ले रहे आनंद
क्षेत्र की जनता महंगाई बेरोजगारी से त्रस्त हो चुकी है और अब पूरे डोईवाला और उत्तराखंड की जनता ने मन बना लिया है कि डोईवाला के साथ उत्तराखंड में कांग्रेस को वोट देकर कांग्रेस की सरकार बनानी है। इस दौरान नितिन रावत ग्राम प्रधान बडासी , दिनेश चुनारा, राहुल मनवाल, अश्वनी, सुशीला सोलंकी उप प्रधान, विकास, चंद्रपाल राणा, गुमान सिंह, गजेंद्र सिंह रावत, इंदर सिंह आदि रहे।