ब्रेकिंग: बयानों का तूफान..बूढ़ा बनाम जवान! सुनें CM धामी का बड़ा बयान

उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं, वहीं राजनीती में राजनीतिक दलों की तैयारियां शुरू हो चुकी है। उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 में राजनीतिक पार्टियां वोटरों को लुभाने के लिए रोज नए-नए मुद्दा उठाने के साथ ही नई घोषणाएं भी कर रही हैं। वहीं कांग्रेस की ऐसी ही एक घोषणा ने उत्तराखंड की राजनीति में आज हलचल मचा दी है।
देहरादून में झमाझम बरसात! 48 घंटे के लिए Orange अलर्ट जारी
कांग्रेस के एक नेता ने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के हवाले से उत्तराखंड में कांग्रेस की सरकार बनने पर मुस्लिम यूनिवर्सिटी बनाने का दावा किया है। जिस पर बीजेपी नेता और सीएम पुष्कर सिंह धामी के साथ साधु-संतों ने कांग्रेस को आड़े हाथों में ले लिया।
राज्य के कई जिलों में भारी बारिश-बर्फबारी का अलर्ट
कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष अकील अहमद का हरीश रावत के दावे के साथ ही मुस्लिम यूनिवर्सिटी खुलने का वीडियो वायरल होने के बाद प्रदेश की सिसायत में हलचल मच गई। वहीं बीजेपी ने इस मामले को लपक लिया। इस बारे में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का भी बड़ा बयान भी सामने आया है।
सीएम धामी ने कहा कि कांग्रेस देश आजाद होने से लेकर आजतक तुष्टिकरण की राजनीति करती आई है, लेकिन बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमेशा न्याय की बात की है और किसी के साथ अन्याय न हो इसका बात का भी ध्यान रखा है। सीएम धामी ने कहा कि कांग्रेस एक तरफ चारधाम की बात करती है और दूसरी तरफ इस देवभूमि में मुस्लिम यूनिवर्सिटी बनाने की पैरवी करती है। इसके कांग्रेस की मानसिकता स्पष्ट होती है कि वो चारधाम में मुस्लिम यूनिवर्सिटी बनाकर क्या दर्शाना चाहती है। सीएम ने कहा कि हरीश रावत पहले से ही इसके समर्थक रहे हैं, इसके लिए उनके शासनकाल में तो शुक्रवार (जुमे) की नमाज की भी छुट्टी हुआ करती थी।
शुक्रवार (जुमे) की नमाज की छुट्टी का पत्र