
Big news: Heavy rain alert in these districts today
देहरादून : उत्तराखंड में मौसम का मिजाज परिवर्तन रहता रहता है। बीते दिनों से मौसम बारिश हो रही है, तो वहीं मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी करते हुए गुरुवार को बागेश्वर और नैनीताल जिले में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। साथ ही उत्तरकाशी, देहरादून, चंपावत, चमोली, पौड़ी और पिथौरागढ़ में भी भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।
रिश्ते शर्मसार : मामा ने नाबालिग भांजी से किया दुष्कर्म
मौसम विज्ञान विभाग केंद्र के निदेशक डॉ विक्रम सिंह ने बताया कि राज्य में 4 अगस्त तक बारिश जारी रहने की संभावना बनी हुई है। इस दौरान कई इलाकों में भारी बारिश होने के आसार हैं।
उत्तराखंड : यहां प्रधानाधियापिका निलंबित! जानें वजह..
देहरादून में भी गुरुवार को कुछ हिस्सों में तेज बारिश हो सकती है। जबकि बाकी जगह बादल छाए रहेंगे तथा बारिश की वजह से राज्य में तापमान में भी कमी आई है। मुक्तेश्वर में अधिकतम तापमान 15 डिग्री वह नई टिहरी में 17.3 डिग्री तक तापमान पहुंचा है।