उत्तरकाशी: चुनाव चैकिंग/- पुलिस ने पकड़ी 1 किलो 110 ग्राम अवैध चरस

उत्तरकाशी:जिले की मनेरी पुलिस व एडीटीएफ की संयुक्त टीम ने 1 किलो 110 ग्राम अवैध चरस के साथ 1 अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक पी.के. राय द्वारा जनपद उत्तरकाशी में चुनाव के दौरान अवैध गतिविधियों व मादक पदार्थों की अवैध तस्करी की रोकथाम हेतु सभी क्षेत्राधिकारी,कोतवाली, थाना, चौकी, एस.ओ.जी0. एडीटीएफ़ व एसएसटी तथा एफएसटी टीम को लगातार सक्रिय रह कर कार्यवाही करने के निर्देश दिये हैं।
चुनाव चैकिंग क्षेत्राधिकारी अनुज कुमार के पर्यवेक्षण व सीओ(ऑप्स) प्रशान्त कुमार के नेतृत्व मे आज मनेरी पुलिस व एडीटीएफ की संयुक्त टीम द्वारा चैकिंग के दौरान स्थान गरमपानी से 200 मीटर पहले गंगोरी की ओर बरसाती गदेरे के पास मोड पर रविंद्र सिंह नामक व्यक्ति को 1 किलो 110 ग्राम अवैध चरस के साथ पकड़ा गया। उसके विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त रविंद्र सिंह पुत्र स्वर्गीय हरि सिंह निवासी ग्राम कामर तहसील भटवाडी, जनपद- उत्तरकाशी से है।
इस दौरान बरामदगी व गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम मे सी.ओ.(ऑप्स) प्रशान्त कुमार,उप निरीक्षक प्रदीप तोमर, कानि. सुनील मैठाणी व उत्तम शामिल रहे। एसपी ने टीम को 5 हजार का नगद पुरुस्कार दिया गया है।