
डोईवाला (आशीष यादव):- डोईवाला कोतवाली अंतर्गत बलात्कार का मामला सामने आया है। जिसमें कमला (काल्पनिक नाम) की युवती ने कोतवाली आकर एक लिखित तहरीर दी, जिसमें मंजिल कालरा निवासी कोटद्वार ने लगभग 1 वर्ष पूर्व उक्त महिला के साथ दोस्ती की। और शादी का झांसा देकर उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाए। लेकिन 1 वर्ष बीत जाने के बावजूद भी मंजिल नाम के युवक ने शादी नहीं की।
जब युवती द्वारा शादी की बात की गई तो मंजिल ने उसने के साथ मारपीट ओर गाली-गलौज व जान से मारने की धमकी दी। जिसके बाद युवती द्वारा डोईवाला कोतवाली में तहरीर देकर उचित धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया। जिसके बाद पुलिस द्वारा मामले की जांच शुरू कर दी गयी है।