उत्तराखंडराजनीतिविधानसभा चुनाव 2022वीडियो

ब्रेकिंग: यहां कढ़ी-चावल खाते नज़र आए हरदा! देखिए चुनावी Video

उत्तराखंड से बड़ी ख़बर सामने आ ई है जहां पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत चुनावी व्यवस्था के बावजूद भी एक दिन पहले कबड्‌डी खेलते हुए तो फिर दूसरेे दिन टिक्की बनाते हुए दिखे। वहीं आज मंगलवार को वह हरिद्वार में एक ठेले पर कढ़ी-चावल खाते हुए नजर आए दिखे तो आज पास के लोगों की वहां पर भीड़ जुट गई।

उत्तराखंड: BJP के लिए दुःखद खबर! इस BJP नेता की मौत

हरीश रावत का यही अंदाज उन्हें अन्य नेताओं से अलग बनाता है। हरीश रावत ने आज हरिद्वार विधानसभा सीट के आर्यनगर क्षेत्र में जनसंपर्क किया। वहीं प्रचार के दौरान हरीश रावत का लोगों ने जगह-जगह जोरदार स्वागत किया। हरीश रावत ने नारसन से लेकर श्यामपुर और फिर हरिद्वार शहर में हर सीट पर घूम-घूमकर कांग्रेस को वोट देने के अपील की।

ब्रेकिंग; केंद्रीय राज्य रक्षा मंत्री अजय भट्ट पहुंचे काशीपुर

इसी दौरान तहसील के सामने लगे ठेले पर पहुंचकर हरीश रावत ने कढ़ी चावल खाने लगे। इस दौरान हरिद्वार सीट से प्रत्याशी सतपाल ब्रह्मचारी भी कढ़ी चावल खाते हुए दिखाई दिए। और सतपाल ब्रह्मचारी समर्थक ने ठेली वाले को इसके लिए पैसे भी दिए पर ठेली वाले ने माना कर दिया उसने कहा अरे गुरुजी आप से क्या पैसे लेना आप तो हमारे हो आप से कैसे पैसे ले सकता हूं। पर सतपाल ब्रह्मचारी ने ठेली वाले के सामने पैसे रख दिए और कहा की ये पैसे रख लो तुम। और कहा की कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने के लिए भी अपील की।

मसूरी: चुनाव से जुड़ी बड़ी ख़बर! कॉंग्रेस में दिखाई दी एक नई ऊर्जा

पूर्व सीएम का यही अंदाज लोगों को काफी लुभाता है। चुनाव से पहले भी वह लोगों से जुड्ने के लिए इस तरह से कुछ न कुछ नया करते रहते हैं। 2017 में चुनाव हारने के बाद जब वह पब्लिक प्लेस पर देखे गए तो उसी दौरान वह बच्चों के साथ कंचे खेलते हुए दिखाई दिए थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button