उत्तराखंडराजनीतिविधानसभा चुनाव 2022
ब्रेकिंग: मीडिया प्रभारी सुशील गौतम कर सकते है कांग्रेस ज्वाइन- सूत्र

भीम आर्मी के फाउंडेशन मेंबर मीडिया प्रभारी सुशील गौतम कर सकते है कांग्रेस ज्वाइन- सूत्र
सूत्रों से खबर मिल रही है कि भीम आर्मी के फाउंडेशन मेंबर मीडिया प्रभारी सुशील गौतम व पूर्व जिला अध्यक्ष देहरादून रवि कांत अपनी टीम के साथ कल कर सकते है कांग्रेस जाॅइन कल देहरादून पहुँच रही कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी कर सकती है कांग्रेस भवन मे घोषणा l उत्तराखण्ड मे भाजपा को हराने के लिए ले सकते है बडा फैसला डोईवाला विधानसभा 23 से कांग्रेस प्रत्याशी गौरव सिंह को दे सकते है समर्थन l