नत्थनपुर का बूथ और यूथ करेगा डोईवाला में फतेह: गौरव

डोईवाला (आशीष यादव) :- विधानसभा चुनाव के नजदीक आते ही डोईवाला में चुनावी जनसभाओं का आगाज शुरू हो चुका है। डोईवाला के कांग्रेस प्रत्याशी गौरव सिंह ने युवाओ में जोश भरते हुए कहा कि नत्थनपुर का बूथ और यूथ ही कांग्रेस को डोईवाला में फतेह दिलाएगा।
उत्तराखंड पुलिस में ट्रैफिक वॉलिंटियर बनने का शानदार मौका
सोमवार को नत्थनपुर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित चुनावी जनसभा में पहुंचे डोईवाला के कांग्रेस प्रत्याशी गौरव सिंह ने कहा कि 2022 के विधानसभा चुनाव में डोईवाला का प्रत्येक बूथ और यूथ ही हमें 2022 में फतेह दिलाएगा।
ब्रेकिंग: मिशन 2022! कांग्रेस में खुशी का माहौल! सुनें जुबानी…
साथ ही उन्होंने नत्थनपुर की समस्याओं को लेकर क्षेत्र वासियों से अपील करते हुए कहा कि मतदाताओं का प्रतीक वोट और सपोर्ट ही प्रत्याशी में नई उमंग और ऊर्जा भरता है। जनसभा में पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष ने कहा कि पूर्व पंचायत के अनुभव और युवाओं का साथ डोईवाला में कांग्रेस को लाभ पहुंचाएगा।
धामी Vs हरदा: BJP-कांग्रेस को लेकर बड़ी अपडेट! देखिए..
इस मौके पर पूर्व प्रधान बद्रीपुर रविंद्र सिंह, पूर्व प्रधान बद्रीपुर सुशीला देवी, पूर्व बीडीसी नथनपुर अशोक कुमार, पूर्व राज्य मंत्री राजेश वालिया, नवादा पार्षद सचिन थापा, पूर्व बीडीसी मोहित वालिया, अनिल नेगी, जितेंद्र बर्थवाल समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।



