मसूरी: कार्यकर्ताओं ने युद्ध स्तर पर चला रखा है कॉंग्रेस का चुनावी प्रचार

मसूरी से वरिष्ठ संवाददाता सतीश कुमार की रिपोर्ट:मसूरी कॉंग्रेस ने से जुड़े कार्यकर्ताओं ने घर घर जाकर मसूरी विधानसभा से कॉंग्रेस प्रत्याशी गोदावरी थापली के समर्थन में वोट माँगे। बता दें कि कॉंग्रेस से जुड़े कार्यकर्ताओं ने लोगों को आगामी 14 फरवरी को ज्यादा से ज्यादा मतदान कॉंग्रेस के पक्ष में करने के लिये प्रेरित किया।
कॉंग्रेस कार्यकर्ता लोगों को समझा रहें है कि भा ,ज,पा,ने किस तरहं से नमक से लेकर डीजल ,पेट्रोल, के दाम बड़ा कर आम आदमी की कमर तोड़ दी है।
धामी Vs हरदा: BJP-कांग्रेस के लिए आसान नहीं जनता के मुद्दे
वहीं इस मौके पर कॉंग्रेस के वरिष्ठ नेता केदार चौहान ने कहा कि भाजपा ने देश के आम आदमी ,मजदूर, किसान, छात्र ,युवा वर्ग के साथ छलावा किया है उन्होंने कहा कि जनता अब भाजपा से ऊब चुकी है जिसका जबाब 14 फरवरी मतदान के दौरान जनता भाजपा को देगी उन्होंने कहा कि इस बार कॉंग्रेस के पक्ष में जनता अपने मत का उपयोग करेगी, ओर भारी बहुमत से कॉंग्रेस को विजयी बनायेगी।