पिथौरागढ़: आचार संहिता का उल्लंघन! पुलिस ने 20 पर की कार्यवाही

पिथौरागढ़ से दीपक जोशी की रिपोर्ट: आगामी विधान सभा सामान्य निर्वाचन- 2022 को शांतिपूर्वक सम्पन्न कराये जाने हेतु, आदर्श आचार संहिता के दृष्टिगत *पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़, लोकेश्वर सिंह* के निर्देशन में जनपद पिथौरागढ़ पुलिस द्वारा सघन चैकिंग अभियान चलाते हुए ऐसे व्यक्तियों को चिन्हित किया जा रहा है, जो आदतन/ सक्रिय अपराधी हैं तथा आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन कर कानून व्यवस्था बाधित कर सकते हैं । ऐसे व्यक्तियों के विरूद्ध लगातार निरोधात्मक कार्यवाही की जा रही है, जिस क्रम में दिनांक 28.01.2022 को मनोज सनवाल वन क्षेत्राधिकारी गंगोलीहाट हाल0 मजिस्ट्रेट एफ0एस0टी0 गणाई बेरीनाग द्वारा थाना बेरीनाग में तहरीर दी।
दिनांक 19.01.2022 को रा0इ0का0 गणाई के खेल मैदान में स्व0 नन्दन सिंह मेहता मेमोरियल क्रिकेट टूर्मामेन्ट के फाइनल का आयोजन किये जाने सम्बन्धित सोशल मीडिया में वायरल हुई थी, जिसकी जाँच की गयी तो ज्ञात हुआ कि उक्त टूर्नामेन्ट आयोजक मण्डल के अध्यक्ष विजय कुमार द्वारा क्षेत्र में लागू आदर्श आचार संहिता धारा 144 व कोविड प्रोटोकॉल लागू होने के बाद भी उक्त कार्यक्रम बिना अनुमति के आयोजित किया गया था । तहरीर के आधार पर थाना बेरीनाग में *विजय कुमार पुत्र जगजीवन प्रसाद निवासी सिमाली तहसील गणाई, बेरीनाग जिला पिथौरागढ़ के विरूद्ध धारा 188 भादवि व 51B आपदा प्रबन्धन अधिनियम* के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।
इसके अतिरिक्त जनपद पिथौरागढ़ पुलिस द्वारा शान्ति व्यवस्था बाधित करने वाले 20 व्यक्तियों के विरूद्ध *107/116 सी0आर0पी0सी0* के अन्तर्गत निरोधात्मक कार्यवाही कर चालानी रिपोर्ट माननीय न्यायालय परगना मजिस्ट्रेट प्रेषित की गयी । इसके अतिरिक्त थाना थल द्वारा शराब पीकर गाली गलौच व मारपीट कर शान्ति व्यवस्था भंग करने पर *भूपाल सिंह खड़ायात को धारा 151 crpc के अन्तर्गत गिरफ्तार किया गया |*
*उक्त अभियान आगे भी जारी रहेगा ।*
*मीडिया सैल*
*पुलिस अधीक्षक कार्यालय पिथौरागढ़*
*दिनांक- 29.01.2022*