ब्रेकिंग: भाजपा की नीति और रीति में अंतर: दिनेश रावत

देहरादून की सबसे हॉट सीट कैंट विधानसभा से पर इस बार सियासी महासंग्राम देखने को मिलेगा। इस सीट पर मुकाबला आमने-सामने का नहीं बल्कि त्रिकोणीय हैं। मुकाबले को त्रिकोणीय बना रहे हैं भाजपा से बागी होकर दिनेश रावत निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं।
देहरादून की सबसे हॉट सीट कैंट विधानसभा से दिनेश रावत ने बतौर निर्दलीय अपना नामांकन पत्र जमा करते हुए बताया कि भाजपा की नीति और रीति में अंतर है। 30 साल से ज्यादा जिस पार्टी के पूरी निष्ठा के साथ सेवा की समर्पित भावना से कार्य किया। उसी पार्टी ने जब कार्यकर्ताओ की अनदेखी कर ऐसे व्यक्ति को टिकट दिया जिनका जन सरोकारों से कोई नाता ही नही रह है।
Harak ..यानी U.A.E और उत्तराखंड की राजनीति का मुख्य चेहरा…?
उन्होंने बताया कि भाजपा ने सर्वे के आधार पर नही बल्कि परिवारवाद को टिकट देकर कार्यकर्ताओं की अनदेखी की है। उन्हें जनता का पूर्ण सहयोग और समर्थन मिल रहा है। दिनेश रावत ने कहा कि वर्षों से पार्टी के लिए काम कर रहे अन्य कार्यकर्ताओं को भी मौका मिलना चाहिए था। वह पिछले 15 से ज्यादा सालों से कैंट क्षेत्र में तैयारी कर रहे हैं।
Exclusive: मोहित उनियाल को लेकर बड़ी अपडेट! जल्दी देखें
देहरादून के कैंट क्षेत्र के वरिष्ठ भाजपा नेता और रेशम फैडरेशन के पूर्व पदाधिकारी दिनेश रावत ने सविता कपूर को टिकट दिए जाने पर नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने कहा कि पहले आठ बार एक परिवार को टिकट दिया गया। अब फिर उसी परिवार को टिकट देकर परिवारवाद को बढ़ावा दिया गया।
Exclusive: मोहित उनियाल को लेकर बड़ी अपडेट! जल्दी देखें
उन्होंने कहा कि वर्षों से पार्टी के लिए काम कर रहे अन्य कार्यकर्ताओं को भी मौका मिलना चाहिए था। वह पिछले 15 से ज्यादा सालों से कैंट क्षेत्र में तैयारी कर रहे हैं। पार्टी को उनके संघर्ष और मेहनत का सम्मान करना चाहिए था। उन्होंने कहा कि अन्य कार्यकर्ताओं को भी मौका मिलना चाहिए था।
एक बैठक के दौरान दिनेश रावत ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि मुझे जनता का अपार समर्थन मिल रहा है और भाजपा की रहा इस बार आसान नहीं होगी उन्होंने कहा कि बीजेपी मिली थी और बेटी में बेहद अंतर है वह इस बार सरल नहीं हो पाएगी। जनता दिनेश रावत को अपना समर्थन भरपूर दे रही है और वह इस बार जरुर सफल होंगे क्योंकि जनता की दुआएं उनके साथ हैं।