ब्रेकिंग: डोईवाला में बड़ा उलटफेर! बृज भूषण गैरोला बने BJP प्रत्याशी

देहरादून से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को पत्र लिखकर आगामी विधानसभा चुनाव के लिए मना कर दिया गया था। उन्होंने कहा था कि मुझे आने वाले चुनाव में नहीं लड़ाया जाए। हम ऐसे ही कार्यकर्ता के रूप में जनता की सेवा करेंगे।
मसूरी: पद्म भूषण से सम्मानित होने पर जताया आभार
दरअसल उनके मना करने के बाद डोईवाला सीट खाली होने बाद उस सीट के लिए बड़ा घमासान मचा हुआ था। लेकिन डोईवाला की हॉट सीट से बीजेपी ने अपनी भारतीय जनता महिला मोर्चा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दीप्ति रावत का टिकट फाइनल कर दिया गया है। ऐसी चर्चाएं चल रहीं थीं, दीप्ति रावत डोईवाला विधानसभा से अपना नामांकन करेगी उनके नामांकन में पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत भी मौजूद रहेंगे। ये सभी चर्चाएं जोरो पर चल रही थी।
Breaking:- डोईवाला हॉट सीट से BJP ने फाइनल किया टिकट
आपको बता दें कि डोईवाला विधानसभा से कई प्रत्याशी चुनाव लड़ने के लिए दबाव बना रहे थे लेकिन पार्टी ने किसी के दबाव को ना मानते हुए उत्तराखंड से आज की सबसे बड़ी खबर डोईवाला विधानसभा में बड़ा उलटफेर किया गया। बीजेपी ने दीप्ति रावत की जगह बृज भूषण गैरोला को अपना प्रत्याशी बनाया।
डोईवाला पुलिस ने पकड़ी 16,17,500 की नगदी
पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत का करीबी बताए जाते हैं। बृज भूषण गैरोला कल से दीप्ति रावत के खिलाफ स्थानीय दावेदारों ने मोर्चा खोला हुआ था। ऐसे में पार्टी आलाकमान ने बीच का रास्ता निकालते हुए बृज भूषण गैरोला को प्रत्याशी बनाया है। आज बृज भूषण गैरोला नामांकन करेंगे। हालांकि डोईवाला में भाजपा में बगावत चरम पर पहुंच गई है। जितेंद्र नेगी सौरभ थपलियाल और सुभाष भट्ट निर्दलीय लड़ने की घोषणा कर चुके हैं।