उत्तराखंडमौसम

मौसम की कहानी.. कहीं बर्फ तो, कहीं पानी! मौसम विभाग ने जारी की..

The story of the weather.. Somewhere there is snow, somewhere there is water! The Meteorological Department released..

देहरादूनः उत्तराखंड प्रदेश में मौसम का मिज़ाज पल-पल बदलता रहता है। उत्तराखंड के उच्च हिमालयी क्षेत्रों में पिछले कुछ दिनों से बारिश बर्फबारी का दौर जारी है। इस कारण मैदानी इलाकों में भी ठंड का प्रकोप लोगों के लिए अब आफत बन गया है।

गुलाम नबी आजाद, CDS बिपिन रावत सहित इन 128 लोगों को मिला पद्म अवॉर्ड

दरअसल, बारिश बर्फबारी के कारण जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। जिससे लोग घरों में दुबकने को मजबूर है। वहीं, मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के पूर्वानुमान के मुताबिक, आज पर्वतीय क्षेत्रों के कुछ हिस्सों में बहुत हल्की वर्षा या बर्फबारी होने की संभावना है। राज्य के शेष स्थानों में मौसम शुष्क रहेगा 2200 मीटर व उससे अधिक ऊंचाई वाले स्थानों में बर्फबारी होने की संभावना है।

ब्रेकिंग: कांग्रेस इन चार सीटों पर बदल सकती है अपने प्रत्याशी: सूत्र

साथ ही मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून ने चेतावनी जारी की है कि प्रदेश के कुछ स्थानों में शीत दिवस की स्थिति रहने की संभावना है। उत्तराखंड के मैदानी क्षेत्रों के कुछ भाग विशेषकर हरिद्वार तथा उधमसिंह नगर जनपद में मध्यम से घना कोहरा छाए रहने की संभावना है। साथ ही गढ़वाल मंडल के पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं पाला पड़ने की संभावना है।

ब्रेकिंग: कांग्रेस की सियासत में तीन रावत! एक सस्पेंस खत्म! दूसरा..

गौरतलब है कि उत्तराखंड में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है। कई जिलों में रात के पारे में आ रही गिरावट के चलते ठंड बढ़ गई है। इसके अलावा, आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान क्रमश 17°C तथा 8°C के बराबर रहेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button