उत्तराखंडमौसम

उत्तराखंड: मौसम विभाग की दो दिन बारिश-बर्फबारी की चेतावनी

उत्तराखंड में मौसम का मिज़ाज तल्ख है। प्रदेश में मौसम ने करवट बदल ली है। उत्तराखंड में बर्फबारी और बारिश का कहर अभी भी जारी है लगातार 4 दिनों से हो रही बारिश ने आफत मचा रखी है। जिसमें लोगों का घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। बात करें बड़कोट जिले से जहां बारिश व बर्फबारी के कारण गंगोत्री यमुनोत्री हाईवे पर आवाजाही जोखिम भरी बनी हुई है। वही ग्रामीण क्षेत्र के 19 मोटर मार्गो पर आवाजाही बंद होने से ग्रामीणों के लिए मुसीबत खड़ी हो गई है।

ब्रेकिंग: ठंड में चढ़ा सियासी पारा! BJP पर हमलावर हुए हरक! सुनें जुबानी

गंगोत्री हाईवे पर सुक्की टॉप से आगे भारी बर्फबारी हुई जिसमें बीआरओ की मशीनरी व करीब 40 मजदूर हाईवे पर से बर्फ हटाने के काम में जुटे हैं लेकिन रुक रुक कर बर्फ गिरने से हाईवे पर आवाजाही जोखिम भरी है जहां बीआरओ की ओर से केवल टायरों पर चैन लगे वाहनों को आगमन की अनुमति दी जा रही है। साथ ही साथ बर्फबारी के चलते भटवाड़ी, उत्तरकाशी, बड़कोट, पुरोला में कुल 19 मोटर मार्ग अभी तक बंद है। हालांकि जिला आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से देर रात तक खुलने की उम्मीद जताई जा रही है।

देवभूमि में फिर थर्राई धरती! यहां महसूस हुए भूकंप के झटके

बर्फबारी से जनपद के जसपुर पुरोली, हर्षिल मुखबा जांगला, पंयारा झाला, धौंतरी ठंडी कमाद चमियाला, उत्तरकाशी घनसाली, बड़ेथी बनचौरा बद्रगाड़, कुवांकफनोल, जानकीचट्टी से खरसाली, फूलचट्टी जानकीचट्टी, सांकरी जखोल, जखोल फिताड़ी, आराकोट कलीच थुनारा, टिकोची दुचाणु किराणु सिरतोली, चिवां मोण्डा, बरनाली झोटाड़ी, बरनाली माकुड़ी, गमरी गैजाली, आराकोट चिवां तथा नैटवाड़ सेवा हलवारी मोटर मार्ग बंद हैं।

ब्रेकिंग: कांग्रेस की दूसरी लिस्ट जारी! मंगलवार को बढ़ सकती हैं मुश्किलें! ये है वजह..

वहीं मौसम विभाग ने उत्तराखंड में अगले दो दिन और बारिश-बर्फबारी की संभावना जताई है। मैदानी क्षेत्रों में कोहरे की वजह से मौसम ठंडा बना रहेगा। मौसम को लेकर फिलहाल राहत की उम्मीद नहीं है। बारीश के बाद हुई बर्फबारी की वजह से गंगोत्री-यमुनोत्री हाईवे सहित कई सड़कें बंद हो गई हैं, जिसकी वजह से जगह-जगह यात्री फंस गए हैं। सोमवार को राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश व बर्फबारी होने की संभावना है। जबकि, मैदानी क्षेत्रों में कहीं-कहीं बारिश हो सकती है।

ब्रेकिंग: चुनावी प्रचार के लिए शासन ने जारी की नई गाइडलाइन! पढ़ें आदेश

राज्य के 2000 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले स्थानों में बर्फबारी की संभावना है। 25 जनवरी को पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं हल्की बारिश-बर्फबारी की संभावना है। जबकि, 26 को राज्य में मौसम शुष्क रहेगा। मैदानी क्षेत्रों में विशेषकर हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर जिलों में छिछले से मध्यम कोहरा रहने की संभावना है। 27 जनवरी को प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button