उत्तराखंडराजनीतिविधानसभा चुनाव 2022वीडियो

ब्रेकिंग: माइक छीन दुर्गापाल ने सैकड़ों समर्थकों के साथ किया ये बड़ा ऐलान

लालकुआं से मुकेश कुमार की रिपोर्ट : उत्तराखंड कांग्रेस ने लंबे इंतजार के बाद कांग्रेस प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जारी की। जिसमें, उत्तराखंड कांग्रेस ने सोमवार को शेष रह गए 17 में से 11 प्रत्याशियों की दूसरी सूची घोषित कर दी। पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस चुनाव अभियान समिति अध्यक्ष हरीश रावत का टिकट भी पार्टी ने तय कर दिया है। वह नैनीताल जिले की रामनगर सीट से चुनाव लड़ेंगे। दूसरी सूची में पार्टी ने आश्चर्यजनक तरीके से छह नए चेहरों पर दांव खेला है। तीन महिलाओं को टिकट दिया गया है।

हाल ही कांग्रेस में शामिल हुए पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत की पुत्रवधू अनुकृति गुसाईं रावत को उनकी पसंदीदा लैंसडौन सीट से टिकट दिया गया है। अब छह सीटों सल्ट, टिहरी, नरेंद्रनगर, चौबट्टाखाल, हरिद्वार ग्रामीण और रुड़की पर पार्टी प्रत्याशी घोषित होने शेष हैं। उत्तराखंड कांग्रेस द्वारा जारी की गई इस लिस्ट के बाद कांग्रेस में घमासान शुरू हो गया है। जिसके चलते कांग्रेसी बगावत पर उतर आए हैं। उनका कहना है कि जन संभावनाओं का ख्याल नहीं रखा गया है।

वहीं कांग्रेस की दूसरी लिस्ट जारी होने के बाद कांग्रेस के दावेदारों का नाम ना होने के कारण कईयों की उम्मीदों पर पानी फिर गया है। उत्तराखंड कांग्रेस से एक और बगावत की बड़ी खबर सामने आई है। नैनीताल जिले में लालकुआं विधानसभा सीट से कांग्रेस में बगावत हो गई है। यहां कांग्रेस द्वारा संध्या डालाकोटी को टिकट दिए जाने के बाद पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल ने निर्दलीय चुनाव मैदान में लड़ने का ऐलान किया है।

पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल के आवास में उस समय राजनीति चरम पर पहुंच गई जब कांग्रेस की अधिकृत प्रत्याशी संध्या डालाकोटी अपने समर्थकों के साथ उनके घर उनका आशीर्वाद लेने पहुंची थी तो समर्थकों ने उनके घर का मुख्य द्वार बंद कर दिया। जिसके बाद काफी देर तक गहमागहमी हुई हरीश चंद्र दुर्गापाल और कांग्रेस के ही दूसरे दावेदार हरेंद्र बोरा के समर्थक दुर्गापाल के आवास पर कांग्रेस के खिलाफ नारेबाजी करते रहे और मुख्य द्वार के बाहर कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी संध्या डालाकोटी धरने पर बैठी रही।

इस सियासी हंगामे का समापन उस वक्त हुआ जब माइक पर हरीश चंद्र दुर्गापाल ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ कांग्रेस छोड़ने का ऐलान किया तो उसके बाद कांग्रेस की अधिकृत प्रत्याशी संध्या डालाकोटी दरवाजे से ही बैरंग वापस लौट गई। फिलहाल लालकुआं सीट पर कांग्रेस के टिकट बंटवारे को लेकर हरीश चंद्र दुर्गापाल के समर्थकों ने कांग्रेस के केंद्रीय नेतृत्व को टिकट बेचे जाने का आरोप लगाया है और हरीश चंद्र दुर्गापाल को निर्दलीय चुनाव मैदान में उतारने का ऐलान किया है।

बताते चलें कि हल्दूचौड़ स्थित पूर्व केबिनेट मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल आवास पर आकर उनसे आशीर्वाद लेने पहुंची काग्रेंस की प्रत्याशी संध्या डालाकोटी पूर्व मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल से मिलने की जिद्द को लेकर उनके आवास के बाहर धरने पर बैठ गयी जिसके बाद पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल से मिलने की जिद करने लगी जबकि भीतर से दुर्गापाल समर्थक कांग्रेस के खिलाफ नारे लगाते रहे।

इसके बाद उन्होंने पूर्व मंत्री दुर्गापाल के आवास में लगा कांग्रेस का झंडा भी उतार दिया। आक्रोशित समर्थकों के उत्तराखंड प्रदेश प्रभारी के खिलाफ जबरदस्त नारेबाजी कर रहे थे। दुर्गापाल को निर्दलीय प्रत्याशी बता रहे थे। इसी दौरान दुर्गापाल ने हाथों में माइक लेकर जब अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ कांग्रेस पार्टी छोड़ने का ऐलान किया तो इसके बाद कांग्रेस की अधिकृत प्रत्याशी संध्या डालाकोटी अपने समर्थकों के साथ धरना समाप्त कर लौट गई।

इस दौरान संध्या डालाकोटी ने कहा कि मुझे काग्रेंस कामेटी ने टिकट दिया है। जिसपर आज वरिष्ठ नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल से आशीर्वाद लेने पहुंची थी लेकिन उन्हें गेट रोक दिया। उन्होंने कहा आज एक महिला का इस तरह से अपमान हुआ इस लालकुआ कि जनता बर्दाश्त नहीं करेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button