Exclusive: कांग्रेस ने जारी की लिस्ट! देखिए किन नामों पर लगी मुहर: सूत्र

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 नजदीक हैं ऐसे में उत्तराखंड कांग्रेस ने प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर चुकी है तो वही कांग्रेस के समर्थक दूसरी लिस्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे जो अब खत्म हो गया है। जी हां कांग्रेस ने अपने प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। कांग्रेस के प्रत्याशियों के नामों पर डालिए एक नजर
सूत्रों के हवाले से खबर कांग्रेस की कुछ और सीटों पर बनी सहमति।
डोईवाला विधानसभा सीट पर कॉंग्रेस प्रत्याशी के नाम पर लगी मुहर
बस औपचारिक घोषणा होना है बाकी
डोईवाला – मोहित उनियाल शर्मा
कैंट- सूर्यकांत धस्माना
ऋषिकेश- जयेंद्र रमोला
ज्वालापुर – बरखा रानी
झबरेड़ा – वीरेंद्र जाती
खानपुर – सुभाष चौधरी
लक्सर – अंतरिक्ष सैनी
रामनगर – हरीश रावत
लालकुआं – संध्या डालाकोटी
कालाढूंगी – डॉ0 महेंद्र पाल
लैंसडौन – अनुकृति गुसाईं
*पेंडिंग-*
नरेंद्र नगर
टिहरी
सल्ट
हरिद्वार ग्रामीण
रुड़की
चौबट्टाखाल