ब्रेकिंग: सर्द मौसम में बढ़ी सियासी गर्मी! हरक को उमेश ने दी शुभकामनाएं

देहरादूनः उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव 2022 के लिए नामांकन की प्रक्रिया 21 जनवरी से शुरू हो चुकी है। लेकिन सोमवार से नॉमिनेशन प्रक्रिया में तेजी देखी जा रही है। वहीं, सर्द मौसम भी चुनावी रंग में अड़चन बनने का काम कर रहा है। हालांकि, लेकिन सर्द मौसम के बावजूद भी सियासी गर्मी लगातार बढ़ती जा रही है।
वाह राजनीति! BJP में खुलेआम बगावत!कहीं पार्टी की न निकाल दे आफ़त
दरअसल, देहरादून कचहरी परिसर में राजपुर रोड धर्मपुर और रायपुर विधानसभा के अलावा अन्य सभी सीटों के लिए नॉमिनेशन की प्रक्रिया जारी है। लगातार अलग-अलग पार्टियों के प्रत्याशी भी नॉमिनेशन के लिए पहुंच रहे हैं। वहीं, रायपुर विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी उमेश शर्मा काऊ ने नामांकन दाखिल किया।
Exclusive: दिल्ली से लौटे कांग्रेस के दिग्गज! उत्तराखंड चुनाव पर फोकस
आपको बता दें कि नॉमिनेशन की प्रक्रिया हालांकि 21 जनवरी शुरू हो चुकी है। लेकिन सोमवार से नामांकन की प्रक्रिया में तेजी देखी जा रही है। रायपुर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी उमेश शर्मा काऊ भी नामांकन के लिए आज पहुंचे थे, जिसके बाद अन्य विधानसभा पर भी लगातार प्रत्याशी अपना नामांकन कर रहे हैं। शाम 4 बजे तक नामांकन करने वाले प्रत्याशियों की जानकारी जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा जारी की जाएगी।
चुनावी रण 2022 में फिर छलक उठा 2016 का दर्द! हरदा ने कही ये बात
वहीं, भाजपा से कांग्रेस में शामिल हुए हरक सिंह रावत को उमेश शर्मा काऊ ने शुभकामनाएं दी और कहा कि हरक सिंह रावत जहां भी रहेंगे वह उनके भाई रहेंगे। हमेशा वह उनके शुभचिंतक रहेंगे। उन्होंने हरक सिंह रावत को इन विधानसभा चुनाव के लिए शुभकामनाएं दी।