ऋषिकेश: जब ली पुलिस ने कार की तलाशी तो हो गई सन्न

ऋषिकेश से महेश पंवार की रिपोर्ट:–नशे के खिलाफ अभियान चलाते हुए रायवाला पुलिस ने एक मारुति कार से 10 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की है। पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है। थानाध्यक्ष भुवन चंद्र पुजारी ने बताया कि विधानसभा चुनाव को देखते हुए क्षेत्र में लगातार नशे के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इसको लेकर पुलिस टीम का गठन किया गया है। उन्होंने बताया कि गठित की गई पुलिस टीम द्वारा नेपाली फार्म पर चेकिंग अभियान चलाया गया।
ब्रेकिंग: प्रत्याशियों की घोषणा से पूर्व हरदा ने कही ये महत्वपूर्ण बात…
इस दौरान मारुति 800 कार को रोककर उसकी तलाशी ली गई। इस दौरान कार चालक वाहन से उतरकर भागने का प्रयास करने लगा। जिसे पुलिस ने पीछा करते हुए दबोच लिया। आरोपी युवक ने अपना नाम समीर अग्रवाल और शिवम पुत्र राकेश अग्रवाल निवासी चंद्रेश्वर नगर ऋषिकेश बताया।
ब्रेकिंग: ऐसे तो जीत ली 2022 की जंग! कांग्रेस ने किया एक नई कमेटी का गठन
वहीं पुलिस ने कार की तलाशी लेने पर उसमें से 10 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। इस दौरान पुलिस टीम में थानाध्यक्ष भवन चंद पुजारी, उप निरीक्षक धनंजय सिंह, कांस्टेबल दिनेश मेहर, प्रदीप गिरी, विनोद कुमार और कुलदीप आदि शामिल रहे।