
ऋषिकेश से महेश पंवार की रिपोर्ट: राजाजी टाइगर रिजर्व से सटे ग्रामीण क्षेत्रों में इन दिनों हाथी का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। बीती रात ठाकुरपुर गांव में हाथी ने जमकर उत्पात मचाया औरयहां कई जगह पर बाउंड्रीवाल को तोड़ते हुए गेहूं की फसल को नुकसान पहुंचाया।
ब्रेकिंग: ऐसे तो जीत ली 2022 की जंग! कांग्रेस ने किया एक नई कमेटी का गठन
बीती रात राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क से सटे नेपाली फार्म ठाकुरपुर गांव में हाथी ने दस्तक दी और यहां कई जगहों पर हाथी ने बाउंड्रीवाल को तोड़ा इसके साथ ही गेहूं की फसल को रौंदकर किसानों को काफी नुकसान भी पहुंचाया।
कांग्रेस: लिस्ट जारी होने से पहले फर्जी प्रमाणपत्र का मुद्दा पहुंचा HC
नेपाली फार्म निवासी धीरेंद्र स्वरूप भटनागर ने बताया कि यहां उनकी भटनागर नर्सरी मे आए दिन हाथी दस्तक दे जाता है। बीते रात्रि हाथी ने उनकी बाउंड्रीवाल को तोड़ दिया और नर्सरी में लगे पौधों को नष्ट कर दिया। इसके बाद हाथी ने यहां स्थित एक आश्रम की चारदीवारी को भी तोड़ दिया। ग्रामीणों ने पार्क प्रशासन से वन्यजीवों से सुरक्षा किए जाने की मांग की है।