उत्तराखंड

लालकुआं: पुलिस ने रात के अंधेरे में बरामद की 10 पेटी अंग्रेजी शराब

लालकुआं से मुकेश कुमार की रिपोर्ट: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल पंकज भट्ट के दिशा निर्देशानुसार मादक पदार्थों के खिलाफ जबरदस्त अभियान जारी। बिंदुखतां हॉट कालिका मंदिर चौकी पुलिस द्वारा शराब के खिलाफ जबरदस्त अभियान जारी। सुरेंद्र सिंह बोरा पुत्र त्रिलोक सिंह बोरा निवासी राजीव नगर बोरिंग पट्टा लालकुआं को किया गिरफ्तार ।

मनोज कुमार चौधरी उप निरीक्षक बिंदुखतां और उनकी टीम के द्वारा चेकिंग अभियान के दौरान सुरेंद्र सिंह बोरा को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा जब चेकिंग की जा रही थी तभी गाड़ी की तलाशी ली गई। उसमें रखी गई 10 पेटी अंग्रेजी शराब अवैध रूप से बरामद की गई ।

ब्रेकिंग: कांग्रेस की इन सीटों पर बनी सहमति: हरदा

फिर पुलिस ने वही करा जो एक शराब तस्कर के संग करा जाता है आबकारी अधिनियम दफा 60 के तहत शराब और आरोपी को बंद करा गया । और शराब तस्कर की एक अल्टो कार को भी सीज करा गया ।

बताया जा रहा है कि यह शराब चुनाव के दौरान क्षेत्र मे लोगों को बांटने के लिए मंगवाई गई थी । अवैध शराब चरस स्मैक इंजेक्शन सट्टा जैसे अवैध काम पर बिंदुखतां पुलिस के द्वारा अभी तक सबसे ज्यादा और सबसे बड़ी कार्रवाई करी जा चुकी है । और मादक पदार्थों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई और उसकी रोकथाम के संदर्भ में चौकी के उप निरीक्षक सम्मानित भी हो चुके हैं ।

निलेश आनंद भरणे डीआईजी कुमाऊं ने संजय कुमार कोतवाल और मनोज कुमार चौधरी उप निरीक्षक बिंदुखतां चौकी प्रभारी को सम्मानित भी कर चुके हैं । आपको बनाते हैं कुछ समय पहले बिंदुखतां क्षेत्र में मादक पदार्थों का क्षेत्र मे बोल बाला चलता था पर जब से मनोज कुमार चौधरी ने चौकी का जिम्मा संभाला है ।

ब्रेकिंग उत्तराखंड: पुलिस ने कार से बरामद की 4.40 लाख की नकदी

तब से अभी तक नशे के सौदागरों को सलाखों के पीछे भेजा गया है क्या सौदागर क्षेत्र छोड़कर खुद ही चले गए । पुलिस कोई ये काम अपने स्टार चमकाने के लिए नहीं करती बल्कि क्षेत्र में युवा पीढ़ी और लोग इससे बर्बाद ना हो इसलिए करती है । जब लोग रात को अपने घरों में चैन की नींद सोते हैं तभी पुलिस अपनी पहली नजर बनाई अपराधियों को पकडने का काम करती है ।

इस टीम में शामिल मनोज कुमार चौधरी उप निरीक्षक बिंदुखतां चौकी कमल बिष्ट कांस्टेबल दयाल नाथ कांस्टेबल तिलोक मेहता कांस्टेबल राजेश कांस्टेबल शामिल थे ।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button