लालकुआं: पुलिस को मिली कामयाबी! 113 पाउच कच्ची शराब बरामद

लालकुआं से मुकेश कुमार की रिपोर्ट : लालकुआ कच्ची शराब के अवैध कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई में पुलिस को कामयाबी हाथ लगी है। बीती रात पुलिस ने दबिश देकर 113 पाउच कच्ची शराब के साथ एक आरोपी को धर दबोचा। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज कर जेल भेज दिया है।
गजब: प्रत्याशी घोषित हुए नहीं! इन नेता जी ने पार्टी से कराया नामांकन
बीती देर रात मुखबिर की सूचना पर भंवर पाल पुत्र महताब कश्यप निवासी नगीना कालोनी लालकुआ को पुलिस ने तिवारी नगर स्थित ठोकर लाईन पर दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के पास से 113 कच्ची शराब बरामद की गई। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी के खिलाफ 60 आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज करके जेल भेज दिया है।
दुःखदः पिथौरागढ़ में तैनात महिला पुलिसकर्मी की मौत
कोतवाल संजय कुमार ने कहा अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी तथा क्षेत्र में अवैध नशे का कारोबार किसी भी किमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा ।इधर पुलिस टीम में मुख्य रूप से कास्टेबल तरूण मेहता, सुरेश प्रसाद ,आंनद पुरी मौजूद थे।
लालकुआं: पुलिस ने रात के अंधेरे में बरामद की 10 पेटी अंग्रेजी शराब