
उत्तराखंड कांग्रेस की लिस्ट अब तक जारी नहीं हो पाई है। अब तो ऐसा लगता है कि शायद कल रविवार को ही लिस्ट जारी की जाएगी। कहते हैं कि सब्र करो सब्र का फल हमेशा मीठा ही होता है। देर आए दुरुस्त आए पर आएगी तो सही। तो अब कांग्रेस के सभी समर्थकों को सो जाना चाहिए। उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया प्रारंभ होने के बावजूद कांग्रेस हाईकमान द्वारा प्रत्याशियों की घोषणा नहीं हुई है।
दरअसल, इंतज़ार इतना लंबा हो गया है, कि कांग्रेस पार्टी से दावेदारी कर रहे नेताओं की धड़कनें बढ़ी हुई है। वही आम नागरिक भी एक दूसरे से प्रायः यह सवाल कर रहा है कि कांग्रेस की पहली लिस्ट जारी हुई या नहीं? यहां तक कि लोग पत्रकारों को फोन करके पूछ रहे हैं कि कांग्रेस की लिस्ट कब जारी हो रही है?
ऋषिकेश: जब ली पुलिस ने कार की तलाशी तो हो गई सन्न
इधर दिल्ली में कांग्रेस चुनाव संचालन समिति की बैठक के दौरान वरिष्ठ नेताओं के बीच आपसी सहमति नहीं बन पाने के चलते अब तक कांग्रेस के टिकट फाइनल नहीं हो सके हैं। सूत्रों से पता चला कि लालकुआं विधानसभा क्षेत्र की बात करें तो शनिवार की प्रातः दिल्ली बुलाए गए पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल का फोन दिल्ली पहुंचने के बाद से नहीं लग रहा है, जबकि उत्तराखंड में यह चर्चा भी आम हो चली है कि आखिर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत किस सीट से चुनाव लड़ेंगे।
ब्रेकिंग: ऐसे तो जीत ली 2022 की जंग! कांग्रेस ने किया एक नई कमेटी का गठन
रावत समर्थकों के मुताबिक पूर्व मुख्यमंत्री की पहली पसंद रामनगर तथा दूसरी लालकुआं है, जिसके लिए पार्टी के वरिष्ठ नेताओं द्वारा लालकुआं विधानसभा क्षेत्र के दावेदारों से बातचीत की प्रक्रिया शुरू भी कर दी गई है। परंतु राज्य की सभी 70 सीटों में से जिन सीटों में कोई विवाद नहीं है उनकी भी घोषणा न करना सभी सीटों के दावेदारों के लिए चिंता का सबब बनता जा रहा है।
बरहाल पार्टी हाईकमान की ओर से कोई भी संकेत ना होते देख लग रहा है कि शनिवार आधी रात बाद भी प्रत्याशियों की घोषणा नहीं होने वाली। अब रविवार पर ही सभी की निगाहें टिक गई है।