
देहरादून: लंबे इंतज़ार के बाद अब तक कांग्रेस प्रत्याशियों की सूची जारी नहीं कर पा रही है। कांग्रेस में उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के प्रत्याशियों के ऐलान के लिए लगातार चर्चा चल रही है। 15 टिकटों में अभी भी एक राय नहीं बन पाई है। ऐसे में पार्टी पूरे मंथन के बाद ही टिकट जारी करना चाहती है। जिसके लिए एक नई कमेटी का गठन किया गया है। जिसमें कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मुकुल वासनिक और केसी वेणुगोपाल को शामिल किया गया है।
कांग्रेस: लिस्ट जारी होने से पहले फर्जी प्रमाणपत्र का मुद्दा पहुंचा HC
सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस नहीं चाहती है कि जिस तरह टिकटों के ऐलान के बाद भाजपा में बड़े पैमाने पर कई सीटों में बगावत दिख रही है। ऐसे हालात कांग्रेस में ना हो इसके लिए पहले से ही हर सीट के दावेदार पर चर्चा की जा रही है। उम्मीद है कि करीब 50 से 55 प्रत्याशियों का आज देर रात तक कांग्रेस ऐलान कर देगी।