
देहरादून: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 नजदीक आ रहे हैं। ऐसे में उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। इसमें 59 उम्मीदवारों का नाम है। उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी को खटीमा से चुनाव में उतारा गया है। तो वहीं नरेंद्र नगर से सुबोध उनियाल को पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है।
Politics…तो इसलिए 11 सीटों पर कड़क ठंड में BJP को छूटे पसीने
दरअसल, नरेंद्र नगर विधानसभा सीट पर कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल को दूसरी बार भाजपा से टिकट मिलने पर फिर से भाजपा नेता ओम गोपाल रावत बिफर गए हैं। उन्होंने अपने पहले से की गई घोषणा के अनुसार चुनाव लड़ने का ऐलान तो किया ही है। साथ ही भाजपा को छोड़ कांग्रेस में शामिल होने की बात भी कह दी है। सूत्र
ब्रेकिंग: BJP-कांग्रेस के बीच झूल रहे हरक! बोले आज तय करूंगा चुनाव
अब देखना होगा कि क्या कांग्रेस ओमगोपाल रावत का हाथ थाम कर हाथ का सहारा देती है या ओम गोपाल रावत को फिर से निर्दलीय चुनाव लड़ने के लिए मैदान में उतरना पड़ेगा। ओम गोपाल रावत ने बातचीत में साफ कहा कि भले ही उन्होंने 2017 में निर्दलीय चुनाव लड़ा हो लेकिन उन्होंने कभी भी भाजपा का विरोध नहीं किया। उनका विरोध केवल कैंडिडेट को लेकर था जो इस बार भी जारी है।
राजनीति: खटीमा में धामी का होगा धमाल! नरेंद्रनगर में फिर सुबोध उनियाल
उनका कहना है कि उत्तराखंड की जनता को गाली देने वाले कैबिनेट मंत्री को फिर से टिकट देकर भाजपा ने साबित कर दिया है कि वह पार्टी की विचारधारा पर चलने वालों को तवज्जो नहीं दे रही है। उत्तराखंड आंदोलन के दौरान उन्होंने गोली खाई। 17 बार जेल भी गए। पार्टी की नीतियों को लेकर उन्होंने मोर्चा भी संभाला। नतीजा यह है कि पार्टी पूंजीपतियों की विचारधारा में बह रही है। मजबूरी में उनको अपनी विचारधारा बदलने पड़ रही है।
राजनीति: इधर कुआं उधर खाई! ना इधर के रहे ना उधर के हरक
नरेंद्र नगर विधानसभा क्षेत्र की दो नगर पालिका एक नगर पंचायत पर 8 पट्टियों के हजारों मतदाताओं का उन्हें सपोर्ट है। जो लगातार उन्हें चुनाव लड़ने के लिए दबाव बना रहे हैं। कांग्रेस का हाथ थाम कर वह पार्टी के हाथ को मजबूत करने का काम करेंगे।